Thursday, June 4, 2020

ब्रांडेड कूलरों से ज्यादा लोकप्रिय हो रहे हैं टोडाभीम के ये कूलर

गर्मी से राहत दे रहे टोडाभीम के जीएसएस एयर कूलर, जनता के बीच बढ़ी डिमांड


                          -रमेश मीणा की रिपोर्ट-


टोडाभीम - राजस्थान में गर्मी का मौसम है और लोग घरों में एसी व कूलरों की शरण लिए हुए हैं। लोग ज्यादातर ब्रांडेड कंपनियों के कूलर ही लेना पसंद करते हैं लेकिन शायद आपको जानकर हैरानी होगी कि इन ब्रांडेड कूलरों को अब टोडाभीम कस्बे में बने स्वदेशी कूलर टक्कर दे रहे हैं। 



 टोडाभीम कस्बे के पाड़ला रोड निवासी प्रमुख कूलर व्यवसाई अब्दुल गफ्फार ने 'राजस्थान मीडिया' को बताया कि टोडाभीम क्षेत्र में एकमात्र जीएसएफ के कूलरों की डिमांड ही सर्वाधिक रहती है। इस बार लॉक डाउन के कारण लोगों की परेशानी को देखते हुए उच्च क्वालिटी और किफायती दर के फार्मूले पर लोगों को सुविधा दी जा रही है।


एड-



करौली जिले के अलावा प्रदेश के अन्य जिलों दौसा, सवाईमाधोपुर, धौलपुर एवं भरतपुर जिले से भी व्यापारियों व लोगों की कूलरों की काफी डिमांड हमारे पास आने लगी है। गौरतलब है कि जीएसएफ स्टील फैब्रिकेशन एकमात्र रिमोट आधारित कूलर तैयार करती है जो की नवीनतम तकनीकी से निर्मित है। गर्मी का सीजन परवान चढ़ने के साथ-साथ ही जीएसएफ के कूलरों की खरीद में भी तेजी आ गई है। 


नोट- लोकप्रिय समाचारपत्र 'राजस्थान मीडिया' की वेबसाइट पर सप्ताह, मासिक, वार्षिक अवधि के लिए उचित दर पर अपना विज्ञापन प्रकाशित करवाने के लिए शीघ्र संपर्क करें। Call and Whatsapp Mobile number - 9214339633


 


 


Featured Post

उदयपुर में आईयूआई पर एक दिवसीय वर्कशाॅप आयोजित

  70 से ज्यादा निःसंतानता रोग विषेशज्ञों ने लिया भाग निःसंतानता के इलाज की नई विधाओं पर हुई चर्चा उदयपुर । पेसिफिक मेडिकल काॅलेज एवं हाॅस्पि...