Saturday, June 13, 2020

दावत का आयोजन कर नियमों की उडाई धज्जियाँ, सीएम के नाम एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

           -करौली जिला संवाददाता की रिपोर्ट -


करौली जिले के हिण्डौन नगर परिषद क्षेत्र में सरकार द्वारा जारी एडवाइजरी,नियमों का खुलेआम उल्लंघन किए जाने का मामला सामने आया है और इस मामले में नगर परिषद के पार्षदों ने मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है और करौली कलेक्टर, स्वायत्त शासन विभाग के आला अधिकारियों को एक-एक प्रति भेजी है।। जानिये, आखिर क्या है मामला।



हिण्डौन एसडीएम को सौंपे गए इस ज्ञापन में पार्षद दिनेश सैनी, बलवंत बैनीवाल ने आरोप लगाकर बताया कि नगर परिषद का आश्रय स्थल सरकारी भवन है जिसमें जनता रसोई के नाम से रसोई घर एवं भंडारण का कार्य करने के लिए बिना रजिस्टर्ड संस्था एवं बाहरी लोगों को गैरकानूनी ढंग से स्वीकृति दी गई। पार्षदों का आरोप है कि 9 जून 2020 मंगलवार की रात आश्रय भवन में एक दावत का आयोजन किया गया जिसमें शहर के भामाशाह और दानदाताओं की ओर से गरीबों की सहायता के लिए दिए गए आटा, सब्जी, मसाले, दाल, चावल आदि का उपयोग कर आलू के पराठे, सब्जी, दाल, रायता, सलाद, रसगुल्ले आदि की रसोई बनाई। पार्षदों के अनुसार इस बडी दावत में कई अधिकारी और कर्मचारियों सहित 70 से ज्यादा लोग शामिल हुए जिससे सीधे रूप से सरकारी एडवाइजरी,नियमों का उल्लंघन हुआ है। पार्षदों ने इस मामले में दावत में शामिल अधिकारी, कर्मचारियों एवं अन्य जिम्मेदार लोगों के खिलाफ आवश्यक विभागीय, कानूनी कार्रवाई व उच्च स्तरीय जांच की मांग की है जिससे सरकार की एडवाइजरी की पालना सुनिश्चित हो सके।


Featured Post

उदयपुर में आईयूआई पर एक दिवसीय वर्कशाॅप आयोजित

  70 से ज्यादा निःसंतानता रोग विषेशज्ञों ने लिया भाग निःसंतानता के इलाज की नई विधाओं पर हुई चर्चा उदयपुर । पेसिफिक मेडिकल काॅलेज एवं हाॅस्पि...