जयपुर। एसीबी एडीजी दिनेश एम एन रविवार को अचानक भरतपुर संभाग के दौरे पर रहे। इस दौरान वह करौली और धौलपुर जिले भी पहुंचे व पुलिस अधिकारियों से चर्चा की।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एंटी करप्शन ब्यूरो के एडीजी दिनेश एम एन ने रविवार को करौली महिला थाना का निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ करौली एस पी अनिल कुमार बेनीवाल भी उपस्थित थे। करौली महिला थाना इंचार्ज शरीफ अली ने एडीजी दिनेश का स्वागत किया। इधर विशेष सूत्रों ने यह भी बताया कि दिनेश एमएन ने करौली जिले के कुछ पुलिस अधिकारियों से चर्चा भी की। वहीं एसीबी की जांच की सुई अब भरतपुर, करौली जिले के साथ धौलपुर जिले तक भी पहुंची है। मिली जानकारी के अनुसार एडीजी दिनेश एमएन आज धौलपुर भी पहुंचे और यहां भी पुलिस अधिकारियों से चर्चा हुई।
भरतपुर में दूसरे दिन भी जांच पडताल
इधर एसीबी की जयपुर टीम ने दूसरे दिन भी आज भरतपुर में अपनी गहन जांच पडताल की और कई रिकार्ड जब्त किए। आज एसीबी एडीजी के दौरे से अब यह संभावना जताया जा रही है कि जल्दी ही कुछ दिनों में डीआईजी के नाम से रिश्वत मांगने के इस प्रकरण में कोई बडा खुलासा हो सकता है।
एपीओ डीआईजी गौड के पक्ष में सोशल मीडिया पर दूसरे दिन भी आए लोग
इधर राज्य सरकार की ओर से एपीओ किए गए भरतपुर डीआईजी लक्ष्मण गौड के समर्थन में आज दूसरे दिन भी सोशल मीडिया फेसबुक, ट्विटर व व्हाट्सएप पर काफी संख्या में लोग आगे आए हैं और उनके फैंस व शुभचिंतकों ने उनके साथ ली हुई पुरानी फोटो को सोशल मीडिया पर वायरल करते हुए कहा है कि डीआईजी के साथ फोटो लेने से ही वह दोषी नहीं हो सकते।लोगों ने सोशल मीडिया पर यह भी कमेंट किए हैं कि सीनियर पुलिस अधिकारी लक्ष्मण गौड मिलनसार, व्यावहारिक स्वभाव के रहे हैं और हर वक्त मदद के लिए तैयार रहते थे एवं अपने कार्यकाल में निडर होकर ईमानदारी से बिना किसी दबाव के अपना कार्य किया है।
ताजा खबरों के लिए लोकप्रिय समाचारपत्र 'राजस्थान मीडिया' के फेसबुक पेज rajasthan media को लाइक करें,ट्विटर पर @rajasthan_media फॉलो करें और खबर rajasthanmedianews@gmail.com पर मेल करें।