Friday, June 26, 2020

हिण्डौन में बढते अपराधों से लोगों में भारी रोष, मंत्री ने भी पुलिस कार्यप्रणाली पर उठाए सवाल,जानें पूरा मामला


 -मुकेश सारस्वत की रिपोर्ट-


करौली। हिण्डौन शहर में बुधवार को विधायक भरोसी लाल पर जानलेवा हमले के प्रयास के मामला का अभी पूरी तरह खुलासा भी नहीं हो पाया कि गुरुवार रात को शहर के एक व्यापारी के पुत्र की हत्या होने का बडा मामला सामने आया है। इन दोनों घटनाओं से क्षेत्रवासियों में भय व भारी रोष व्याप्त है और आज हिण्डौन पहुंच कर सरकार में मंत्री रमेश मीणा ने भी पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाएं हैं।


व्यापारी पुत्र की गला रेतकर की हुई हत्या, एक आरोपी ने भी दी जान


प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार रात शहर के व्यापारी अशोक ऐरन का 25 वर्षीय पुत्र अभय ऐरन खाना खाने के बाद अपने परिवार के ही सौरभ ऐरन के साथ बाहर घूमने के लिए गया था तभी अचानक कुछ लोग आए और दोनों पर धारदार हथियारों से हमला किया जिससे अभय की मौत हो गई और सौरभ घायल हो गया।घटना के बाद सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस दोनों को सरकारी अस्पताल ले गई। इधर इस घटना के बाद अस्पताल परिसर में लोगों की भीड जमा हो गई। दूसरी ओर इस मामले में यह भी जानकारी मिली है कि आरोपियों में से एक जने ने रात को ही ट्रेन के आगे कूद कर आत्महत्या कर ली। पुलिस इस मामले की जांच पडताल में जुटी हुई है।



 (विधायक भरोसी के आवास पर पहुंचे मंत्री रमेश मीणा)


मंत्री ने की घटनाओं की घोर निंदा, पुलिस कार्यप्रणाली पर उठाए सवाल


इधर खाद्य मंत्री रमेश मीणा ने शुक्रवार सुबह हिण्डौन पहुंच कर विधायक भरोसी लाल जाटव से उनके आवास पर मुलाकात की और मामले की जानकारी ली एवं घटना की कडी निंदा की। इसके बाद मंत्री ने करौली रोड स्थित मोक्षधाम पहुंच कर मृतक अभय ऐरन के अंतिम संस्कार में शामिल हुए व मृतक के परिजनों को ढांढस बंधाया व घटना की जानकारी ली। मंत्री रमेश ने हत्या की घटना की कडे शब्दों में निंदा करते हुए पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाएं हैं। इस दौरान विधायक भरोसी लाल जाटव,सभापति अरविंद जैन आदि कांग्रेसी भी मौजूद रहे।



( मोक्षधाम में मंत्री रमेश मीणा, विधायक भरोसी लाल,सभापति अरविंद जैैैन)


क्षेत्रवासियों में है रोष व्याप्त,सोशल मीडिया पर गुस्सा


हिण्डौन के विधायक भरोसी लाल जाटव पर जानलेवा हमले का प्रयास और अगले दिन रात में युवक की हत्या की घटना से शहर के लोगों में भय व्याप्त है तो इन घटनाओं को लेकर सोशल मीडिया पर आमजन, समाजसेवी व कांग्रेस,भाजपा कार्यकर्ता भी रोष भी जता रहे हैं और पुलिस के खुफिया तंत्र की असफलता बताकर नाराजगी जताई है। वहीं कुछ लोगों ने पुलिस के आला अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए राज्य सरकार से तबादले की मांग भी की है।


ताजा खबरों के लिए लोकप्रिय समाचारपत्र 'राजस्थान मीडिया' के फेसबुक पेज rajasthan media को लाइक करें,ट्विटर पर @rajasthan_media फॉलो करें और खबर rajasthanmedianews@gmail.com पर मेल करें। 


Featured Post

उदयपुर में आईयूआई पर एक दिवसीय वर्कशाॅप आयोजित

  70 से ज्यादा निःसंतानता रोग विषेशज्ञों ने लिया भाग निःसंतानता के इलाज की नई विधाओं पर हुई चर्चा उदयपुर । पेसिफिक मेडिकल काॅलेज एवं हाॅस्पि...