हिण्डौन सिटी। भारतीय सैनिकों पर धोखे से हमला करने के मामले में चीनी सैनिकों के प्रति आक्रोश बढ़ता जा रहा है। आज हिण्डौन में भी मुस्लिम समाज के लोगों ने चीन और उसकी सेना के खिलाफ नारेबाजी करते हुए चीनी प्रोडक्ट के बॉयकॉट की अपील की।
करौली हज कमेटी के जिला सदर एम. इक़बाल, जमायत इस्लामी हिन्द के अंसार अहमद पठान,हिण्डौन वक़्फ़ कमेटी के सदर सलीम कुरैशी, सचिव राउद्दीन कुरेशी,उद्योगपति तौसीफ अहमद चुन्नु, इमरान सैफी, उलेमा कॉउन्सिल के कन्वीनर कारी नईम,एपीसीआर के जिलाध्यक्ष एडवोकेट शाकिर मिर्ज़ा, सत्तार मुंशी,अब्दुल वाहिद लाला, हाफिज गयूर,मुन्ना मनिहार इस्माईल,आदि कई लोग इस अवसर पर मौजूद थे। इस दौरान उपस्थित सभी लोगों ने हमले में शहीद भारतीय सैनिकों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए उनको श्रद्धांजलि अर्पित की।