Tuesday, June 2, 2020

हिण्डौन रीको में टीम ने किया औचक निरीक्षण,एडवाइजरी पालना मामले में दिए ये निर्देश

              - मुकेश सारस्वत की रिपोर्ट -


हिण्डौन सिटी। मंगलवार को औद्योगिक क्षेत्र हिण्डोन सिटी में कोविड-19 की एडवाइजरी पालना को लेकर सरकार द्वारा गठित टीम ने औचक निरीक्षण किया। औद्योगिक इकाइयों पर कोरोनावायरस संक्रमण महामारी से बचाव के लिए ईकाई संचालन प्रक्रिया के नियमों की पालना सुनिश्चित किये जाने के लिये किये गए इस औचक निरीक्षण में हिण्डोन स्लेट प्रोडक्ट, सोलंकी पाईप,रामहरि एण्ड ब्रदर्स,राज लक्ष्मी, जिन्दल पाईप,शारदा इंडस्ट्रीज इत्यादि फैक्टरियों के निरीक्षण के दौरान पाया कि इकाइयों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क पहनना,सैनिटाईजेशन, हैण्डवाश नियमों की पालना की जा रही है।



रीको के मीडिया प्रभारी एम.इक़बाल बबलू ने जानकारी देते हुए बताया कि करौली जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक कमलेश कुमार मीणा ने इस दौरान निर्देश दिए कि कोविड-19 के बचाव हेतु सभी कार्मिकों एवं श्रमिकों की टेम्परेचर स्क्रीनिंग की जाएं कार्यस्थल पर शिफ्टों के बीच गैप रखा जाये।औद्योगिक प्रतिष्ठान में परिसर प्रवेश द्वार मशीनरी उपकरण वाॅशरुम , टाॅयलेट सिंक वाॅटर पाइंट छत दीवार इत्यादि का सैनिटाइजेशन करना सुनिश्चित करते हुए सभी कार्मिक श्रमिक आरोग्य सेतु व राज कोविड इन्फो एप डाउनलोड कर काम में लेवें । औद्योगिक इकाइयों के परिसर में अनाधिकृत व्यक्ति प्रवेश नहीं करे, गुटखा पान मसाला शराब पीना एवं थूकना प्रतिबंधित रहेगा। उद्यमी श्रमिकों का इंश्योरेंस करवायेंगे और सर्दी, जुखाम, खांसी होने पर तत्काल प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग को सूचित करें । इस बीमारी का बचाव ही उपाय है।नियमों का पालन नहीं करने वालों उद्यमियों एवं औद्योगिक इकाइयों के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।



निरीक्षण के दौरान उपस्थित रीको मंडल अध्यक्ष शिवकुमार सिंहल ने निरीक्षण टीम को विश्वास दिलाया कि हर उद्यमी सरकारी एडवाइजरी का पूरी तरह पालन करेगा।इस औचक निरीक्षण में करौली जिला उद्योग केंद्र के महा प्रबंधक कमलेश कुमार मीणा,क्षेत्रीय प्रबंधक महेश चंद मीणा, करौली श्रम निरीक्षक रमेश चंद मीणा, उद्योग केंद्र के गोविंद सहाय, रीको मंडल अध्यक्ष शिव कुमार सिंहल, मीडिया प्रभारी एम. इक़बाल, संयुक्त मंत्री विनोद शर्मा,श्याम लाल गुप्ता, पूरण सोलंकी और अंकित बंसल उपस्थित थे।


Featured Post

उदयपुर में आईयूआई पर एक दिवसीय वर्कशाॅप आयोजित

  70 से ज्यादा निःसंतानता रोग विषेशज्ञों ने लिया भाग निःसंतानता के इलाज की नई विधाओं पर हुई चर्चा उदयपुर । पेसिफिक मेडिकल काॅलेज एवं हाॅस्पि...