Tuesday, June 30, 2020

जयपुर नगर निगम को एक दिन में मिला एक करोड़ से ज्यादा का राजस्व

 


 


होटल रामबाग पैलेस से मिला 87 लाख का यूडी टैक्स


जयपुर। नगर निगम को सोमवार को एक करोड़ रुपये से ज्यादा राजस्व प्राप्त हुआ है जिसमें से मोती डूंगरी जोन स्थित होटल रामबाग पैलेस से 87 लाख 58 हजार 286 रुपये बतौर नगरीय विकास कर प्राप्त हुये। 



आयुक्त एवं प्राधिकारी विजयपाल सिंह ने बताया कि सोमवार को मोती डूंगरी जोन के राजस्व निरीक्षक युवराज मीणा के नेतृत्व में राजस्व टीम ने कुल एक करोड़ एक लाख 3 हजार 272 रुपये का राजस्व वसूला। जिसमें 93 लाख रुपये यूडी टैक्स के रूप में एवं 8 लाख 3 हजार 272 रुपये बतौर नगरीय विकास कर के तौर पर प्राप्त हुये।लॉकडाउन के दौरान निगम के राजस्व खजाने में यह सबसे बड़ी प्राप्ति है। गौरतलब है कि हाल ही में 15 जून को भी मोती डूंगरी जोन में 49 लाख रुपये से ज्यादा का राजस्व प्राप्त हुआ था। इसी प्रकार सोमवार को हवामहल पूर्व जोन में 3 लाख 50 हजार रुपये का यूडी टैक्स प्राप्त हुआ।


 


 


 


 


 


ताजा खबरों के लिए लोकप्रिय समाचारपत्र 'राजस्थान मीडिया' के फेसबुक पेज rajasthan media को लाइक करें,ट्विटर पर @rajasthan_media फॉलो करें और खबर rajasthanmedianews@gmail.com पर मेल करें। 


Featured Post

उदयपुर में आईयूआई पर एक दिवसीय वर्कशाॅप आयोजित

  70 से ज्यादा निःसंतानता रोग विषेशज्ञों ने लिया भाग निःसंतानता के इलाज की नई विधाओं पर हुई चर्चा उदयपुर । पेसिफिक मेडिकल काॅलेज एवं हाॅस्पि...