हिण्डौन सिटी। जटवाड़ा ग्राम पंचायत के प्रमुख लोगों ने स्थानीय विधायक भरोसी लाल जाटव से उनके आवास पर मुलाकात कर क्षेत्र की बिजली समस्या के निराकरण हेतु जी एस एस ग्रिड लगवाने की मांग की।
जटवाड़ा के पूर्व सरपंच प्रकाश नारायण शर्मा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल आज हिंडौन विधायक भरोसी लाल जाटव के आवास पर पहुंचा और ज्ञापन सौंपकर क्षेत्र की बिजली समस्या के निराकरण हेतु जी एस एस ग्रिड स्वीकृत कराने की मांग की। वार्ता के दौरान विधायक भरोसी लाल जाटव ने कहा कि क्षेत्र का सर्वांगीण चौमुखी विकास कराना उनकी प्राथमिकता है और शीघ्र ही कोरोनावायरस से मुक्ति मिलने के बाद ग्रिड लगवाने के लिए मुख्यमंत्री व ऊर्जा मंत्री से स्वीकृति दिलाई जाएगी। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास में किसी प्रकार की कोर कसर बाकी नहीं रखी जाएगी।
प्रतिनिधि मंडल में हुकुम जाटव, भीम सिंह डागुर,ज्ञान चंद जाटव, राधारमण सहरिया, प्रेम सिंह गंधार, अरविंद आदि शामिल रहे।