Friday, June 19, 2020

जीवन ज्योति फाउंडेशन के सदस्य सतपाल चौधरी ने रक्तदान कर दिया मानवता का परिचय

करौली। सोशल मीडिया पर सन्देश मिलते ही जरूरतमन्दों लोगों को तत्काल रक्तदान करके जीवन बचाने वाली संस्था जीवन ज्योति फाउन्डेशन के मीडिया प्रभारी मदन मोहन भास्कर ने बताया कि हिण्डौन के निजी हॉस्पिटल में रक्त के अभाव में जिन्दगी और मौत से जूझ रही हुकमी खेड़ा निवासी सपना को फांउण्डेशन के सदस्य सतपाल चौधरी ने रक्तदान किया है।



जीवन ज्योति फांउण्डेशन के संचालक ओमप्रकाश डागुर को उक्त प्रसूता महिला के बारे में जानकारी मिली तो उन्होंने फांउण्डेशन के सदस्यों को व्हाट्सएप्प ग्रुप के माध्यम से इसकी जानकारी दी। इस पर जिला मंत्री बीजेपी करौली हुकमी खेड़ा निवासी सतपाल चौधरी ने चिलचिलाती धूप को नजर अंदाज कर निजी साधन से अस्पताल पहुँचे और रक्तदान कर उक्त महिला को रक्त उपलब्ध कराया। मरीज सपना के परिजनों ने जीवन ज्योति फांउण्डेशन व रक्तदाता सतपाल चौधरी का आभार व्यक्त किया। महिला के परिजनों ने कहा कि फांउण्डेशन ने आज हमारी सहायता की है और हम सभी को जरूरतमंद लोगों की सहायता करनी चाहिए। जीवन ज्योति फाउंडेशन द्वारा कैसी भी परिस्थिति में चाहे गर्मी,सर्दी,बरसात कोई परेशानी रक्तवीरों के हौसले, जुनून को कम नहीं कर सकती और रक्त की जरूरत होने पर फांउण्डेशन जाति,धर्म,वर्ण,सम्प्रदाय को कोसों दूर रखते हुए हर जरूरतमंद लोगों को रक्तदान किया जाता है।


एड- राजधानी जयपुर में जेडीए एप्रूव्ड प्लाट,फ्लैट, विला आदि के लिए संपर्क करें Call, WhatsApp 9214339633


Featured Post

उदयपुर में आईयूआई पर एक दिवसीय वर्कशाॅप आयोजित

  70 से ज्यादा निःसंतानता रोग विषेशज्ञों ने लिया भाग निःसंतानता के इलाज की नई विधाओं पर हुई चर्चा उदयपुर । पेसिफिक मेडिकल काॅलेज एवं हाॅस्पि...