जयपुर। पूर्व राज्य मंत्री रह चुके एवं वर्तमान में कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक भरोसी लाल जाटव पर आज बुधवार सुबह हिण्डौन में उनके आवास पर जनसुनवाई के दौरान एक युवक द्वारा फायरिंग के प्रयास किए जाने का मामला सामने आया है और इस घटना में विधायक बाल बाल बच गए हैं।
-विधायक भरोसी लाल जाटव-
वरिष्ठ विधायक भरोसी लाल जाटव ने हिण्डौन पुलिस को दी लिखित शिकायत में बताया है कि वह अपने स्टेशन रोड स्थित निवास पर सुबह जनसुनवाई कर रहे थे तभी एक युवक ने पिस्टल से उन पर तीन बार फायरिंग करने का प्रयास किया हालांकि इस दौरान वह फायरिंग में सफल नहीं हो पाया और भाग खडा हुआ।
(घटना के बाद विधायक आवास पर पुलिस तैनात)
अचानक हुई इस घटना से जनसुनवाई में मौजूद लोगों में हडकंप मच गया वहीं इस घटना की सूचना पर कांग्रेस नेता व समर्थक विधायक आवास पर पहुंच गए और इस घटना की निंदा की। इधर कुछ देर बाद पुलिस के आला अधिकारी भी विधायक आवास पर पहुंचे और भरोसी लाल जाटव से घटना की पूरी जानकारी ली। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच पडताल शुरू कर दी है।
ताजा खबरों के लिए लोकप्रिय समाचारपत्र 'राजस्थान मीडिया' के फेसबुक पेज rajasthan media को लाइक करें,ट्विटर पर @rajasthan_media फॉलो करें और खबर rajasthanmedianews@gmail.com पर मेल करें।