Monday, June 15, 2020

कंगना की सपोर्ट में आईं बबीता फोगाट, बोलीं- करण जौहर ने फैला रखी है गंदगी, इसकी बपौती है क्या इंडस्ट्री


मशहूर अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का अंतिम संस्‍कार आज सोमवार को मुंबई के व‍िले पार्ले स्‍थित शमशान घाट में हुआ। सुशांत की इस तरह हुई आकस्मिक मौत पर देश में हर कोई हैरान है तो बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने फिल्म इंडस्ट्री के लोगों पर जमकर हमला बोला है और देश की दिग्गज रेस्लर बबीता फोगाट ने भी कंगना का समर्थन करते हुए करण जौहर पर निशाना साधा है। जानिये इस बारे में-



बबीता फोगाट ने किये यह ट्वीट-


बबीता फोगाट ने सोमवार को ट्वीट कर करण जौहर पर निशाना साधा है और कहा है कि ''करण जौहर कौन है ? क्या गंदगी फैला रखी है इसने फिल्म इंडस्ट्री में, इसकी बपौती है क्या ? फिल्म  इंडस्ट्री इसको मुंहतोड़ जवाब क्यों नहीं देते ? एक हमारी शेरनी बहन कंगना रनौत है जो इसको जवाब देती है। इस गैंग की सभी फिल्मों का बायकट करो'' अब समय आ गया है फिल्म इंडस्ट्री को चुनिंदा परिवारों की गिरफ्त से बाहर करवाया जाए। सभी देशवासियों को एकजुट होकर भाई भतीजावाद करने वालों की फिल्मों को देखना बंद किया जाए नहीं फिर पता नहीं कितने छोटे शहरों से गए लोगों को अपनी जान देकर इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी।


कंगना रनौत का भी फूटा गुस्सा और मौत को बताया प्लांड मर्डर


इधर सुशांत की इस तरह हुई मौत पर मशहूर अभिनेत्री कंगना रनौत का गुस्सा आज सोशल मीडिया पर देखने में आया है और कंगना की टीम की ओर से इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया गया है जिसमें फिल्म इंडस्ट्री के कुछ लोगों पर निशाना साध आरोप लगाते हुए हुए कहा है कि ये कोई सुसाइड नहीं बल्कि एक प्लान मर्डर है। वीडियो में कंगना ने कहा है कि सुशांत की मौत ने सभी को हिला दिया है लेकिन कुछ लोग इस तरह की बातें कर रहे हैं कि जिनका दिमाग कमजोर होता है वो लोग सुसाइड करते हैं लेकिन जो बंदा इंजीनियरिंग में रैंक होल्डर है उसका दिमाग कमजोर कैसे हो सकता है। 


विज्ञापन-



 


Featured Post

उदयपुर में आईयूआई पर एक दिवसीय वर्कशाॅप आयोजित

  70 से ज्यादा निःसंतानता रोग विषेशज्ञों ने लिया भाग निःसंतानता के इलाज की नई विधाओं पर हुई चर्चा उदयपुर । पेसिफिक मेडिकल काॅलेज एवं हाॅस्पि...