Sunday, June 14, 2020

करौली में लगा रक्तदान शिविर, रक्तदाताओं के साथ कोरोना वॉरियर्स को मिला सम्मान 

               -मुकेश सारस्वत की रिपोर्ट-


करौलीकरौली सामान्य चिकित्सालय की ब्लड बैंक में रविवार को जीवन ज्योति फाउंडेशन ने विश्व रक्तदाता दिवस के उपलक्ष्य में रक्तदान शिविर व कोरोना वॉरियर्स  का सम्मान समारोह रखा गया। शिविर में 21 यूनिट रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर डॉ.मोहन लाल यादव,प्रमुख चिकित्साधिकारी डॉ.दिनेश गुप्ता,मुख्य जिला शिक्षाधिकारी भरतलाल मीना का शेरसिंह बैंसला व रिज़वान खान ने साफा व माला पहनाकर स्वागत किया गया।



कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि कलेक्टर डॉ.मोहन लाल यादव ने कहा कि जीवन ज्योति फाउंडेशन पिछले 3वर्षों से पुनीत कार्य कर रही है। कोरोना जैसी महामारी में सभी सक्रिय रहकर पूरा योगदान दे रहे है। सभी को जागरूक करके रक्तदान करने का वातावरण बनाना चाहिए। इस अवसर पर प्रमुख चिकित्साधिकारी डॉ.दिनेश गुप्ता ने कहा कि पहले अधिकांशत: ब्लड बैंक खाली रहती थी लेकिन पिछले 2017 से जीवन ज्योति फाउंडेशन ने काफी शिविर लगा कर ब्लड बैंक की काफी सहायता की है। जिला शिक्षा अधिकारी भरतलाल मीना ने कहा कि जीवन ज्योति फाउंडेशन के कार्यों से गरीब व जरूरतमंदों को काफी लाभ मिल रहा है। जीवन ज्योति फाउंडेशन के संचालक ओमप्रकाश डागुर ने बताया कि जीवन ज्योति फाउंडेशन रक्त की आवश्यकता को देखते हुए जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए सभी सदस्य 24 घण्टे तैयार रहते है। जीवन ज्योति फाउन्डेशन के मीडिया प्रभारी मदन मोहन भास्कर ने बताया कि इस दौरान सोशल डिस्टेंस की पालना करते हुए सभी उपस्थित लोगों के हाथों को सैनिटाइज कराया व सोशल डिस्टेंस का विशेष रूप से ध्यान रखा।



 ताजा खबरों के लिए लोकप्रिय समाचारपत्र 'राजस्थान मीडिया' के फेसबुक पेज rajasthan media को लाइक करें,ट्विटर पर @rajasthan_media फॉलो करें व यूट्यूब, इंस्टाग्राम टीवी पर Rajasthan Media चैनल सबस्क्राईब करें और खबर rajasthanmedianews@gmail.com पर मेल करें। 



भास्कर ने बताया कि युवा रक्तदाताओं को मोटिवेट करने के लिए संस्था के सभी सदस्य लोगों को जागरूक करते रहते है। जीवन ज्योति फाउंडेशन के सदस्यों में रक्तदाता दिवस पर विशेष उत्साह देखने को मिला।कार्यक्रम में पर्यावरण बोध संस्थान व टीम के सदस्य प्यारसिंह मीना,गौरव शर्मा,वकील अब्बासी, राजू शाक्यवार,कॉलेज,प्रेसिडेंट रविंद्र जाटव,यूसुफ पठान अबरार खान शब्बीर कुरैशी, समाज सेवी बबलू शुक्ला,दीपक शाक्यवार,मुकेश डीलर,नरेंद्र चौधरी,सलमान पठान,वकाममनिहार,डॉ शेर सिंह योगी, डॉ लीना शर्मा, सीताराम खंडेलवाल,निरंजन जेरिया, शाकिर खान, आशिष जंगम, आसिफ सैफी, कमल शाक्यवार,सलमान बंटी,हरेन्द्र फगुर,पुष्पेन्द्र गारूवाल , आकाश जैन,अन्नू बेनीवाल, चेतन प्रजापत आदि लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का मंच संचालन ओमप्रकाश पीटीआई ने किया। कार्यक्रम के दौरान मीडिया कर्मियों व ब्लड बैंक कर्मचारियों का कोरोना वॉरियर्स के रूप में माला व साफा पहनाकर सम्मान किया गया।



विज्ञापन-


( झड़ते बालों को रोकने के लिए असरदार व प्रभावी उपाय महाभृंगराज तेल, मूल्य 380)


हिण्डौन उपखंड में अब घर बैठे आर्डर करें 'एमआई लाइफ स्टाईल' ब्रांडेड कंपनी के होम केयर, किचन  प्रोडक्ट, 100 से ज्यादा विभिन्न प्रोडक्ट, अधिक जानकारी व एजेंसी लेने के लिए अधिकृत डिस्ट्रीब्यूटर विशाल चतुर्वेदी से शीघ्र करें संपर्क— कॉल, व्हाटसएप 9079831344


Featured Post

उदयपुर में आईयूआई पर एक दिवसीय वर्कशाॅप आयोजित

  70 से ज्यादा निःसंतानता रोग विषेशज्ञों ने लिया भाग निःसंतानता के इलाज की नई विधाओं पर हुई चर्चा उदयपुर । पेसिफिक मेडिकल काॅलेज एवं हाॅस्पि...