Wednesday, June 17, 2020

कोरोना का बढ़ रहा कहर, पहली बार देश में एक दिन में हुई इतनी मौतें 

देश में कोरोना महामारी की चपेट में आने वाले लोगों की संख्या अब अचानक तेजी से बढ़ रही है और पहली बार 24 घंटों में यानि एक दिन में कोरोना से मौत का आंकड़ा 2 हजार पार कर गया है।


संक्रमित लोगों की कुल संख्या 3,54,065


इधर केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 10,974 नए मामले सामने आए हैं तो 2,003 लोगों की मौत भी हो गई है। इस तरह अब देशभर में कोरोना संक्रमित लोगों की कुल संख्या 3,54,065 हो गई है हालांकि इनमें से 1,55,227 एक्टिव मामले हैं और 1,86,935 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। वहीं देश में अब तक 11,903 लोग अपनी जान भी गंवा चुके हैं।  



भारत दुनिया का चौथा सबसे प्रभावित देश


एक ओर जहां पहली बार देश में एक दिन में सबसे ज्यादा मौतें दर्ज की गई है तो वहीं कोरोना संक्रमितों की संख्या से भारत दुनिया का अब चौथा सबसे प्रभावित देश हो चुका है।  अमेरिका, ब्राजील, रूस के बाद इस महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों में भारत चौथे स्थान पर पहुंच चुका है। 



पीएम मोदी की आज मुख्यमंत्रियों के साथ दूसरे चरण की मीटिंग 


देश भर में कोरोना के तेजी से बढ़ रहे मामलों को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दो चरणों में बैठक कर रहे हैं जिसमें पहले चरण की बैठक कल मंगलवार को हो चुकी है और आज बुधवार को दूसरे चरण की मीटिंग मुख्यमंत्रियों के साथ होनी है। पीएम दोपहर में मुख्यमंत्रियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए विस्तृत चर्चा करेंगे और आगे की रणनीति व तैयारियों पर बातचीत की जाएगी। 


विज्ञापन-


वेबसाइट,एप्स,फेसबुक,डिजिटल मार्केंटिंग के लिए करें संपर्क शिवम डिजिटल कम्युनिकेशन



 


Featured Post

उदयपुर में आईयूआई पर एक दिवसीय वर्कशाॅप आयोजित

  70 से ज्यादा निःसंतानता रोग विषेशज्ञों ने लिया भाग निःसंतानता के इलाज की नई विधाओं पर हुई चर्चा उदयपुर । पेसिफिक मेडिकल काॅलेज एवं हाॅस्पि...