प्रदेश के निजी चिकित्सा संस्थानों और लैबों में 2200 रुपए में कोविड-19 की जांच की रेट निर्धारित करने के राज्य सरकार की ओर से कल आदेश जारी होने पर जयपुर निवासी डॉक्टर संजीव गुप्ता ने मुख्यमंत्री व चिकित्सा मंत्री का आभार जताया है। गौरतलब है कि इस संबंध में डां गुप्ता ने पूर्व में राज्य में कोरोना टेस्ट की कीमत कम करने की मांग की थी।
(डां संजीव गुप्ता)
कल जारी हुए थे आदेश
राजस्थान के निजी चिकित्सा संस्थानों और लैबों में 2200 रुपए में कोविड-19 की जांच अब हो सकेगी और इस संबंध में चिकित्सा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव रोहित कुमार सिंह ने सभी निजी चिकित्सालय व लैबों को कल निर्देश जारी कर दिए।
आईएमए के फैसले पर डां संजीव गुप्ता ने दिया यह बयान
इधर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की राजस्थान ईकाई के मीडिया चेयरपर्सन पद से बर्खास्त होने के मामले में भी समाजसेवी डां संजीव गुप्ता ने अपना बयान दिया है और 'राजस्थान मीडिया' से कहा है कि वह सदैव आमजन व चिकित्सकों के हित में काम करते रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे और जनता की आवाज इसी तरह उठाते रहेंगे। गौरतलब है कि डां संजीव गुप्ता को अचानक इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की राजस्थान ईकाई के मीडिया चेयरपर्सन पद से बर्खास्त करने के संबंध में एक विज्ञप्ति सोशल मीडिया में भी चर्चाओं में बनी हुई है। बताया जा रहा है कि इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की राजस्थान ईकाई ने डां गुप्ता की ओर से मीडिया में दिए गए स्टेटमेंट पर आपत्ति जताई थी।
ताजा खबरों के लिए लोकप्रिय समाचारपत्र 'राजस्थान मीडिया' के फेसबुक पेज rajasthan media को लाइक करें,ट्विटर पर @rajasthan_media फॉलो करें व यूट्यूब, इंस्टाग्राम टीवी पर Rajasthan Media चैनल सबस्क्राईब करें और खबर rajasthanmedianews@gmail.com पर मेल करें।