वीसी के माध्यम से ब्लाक स्तरीय अधिकारियों को दिये निर्देश
करौली। जिला कलेक्टर डॉ मोहन लाल यादव ने कहा कि मौसम विभाग की जानकारी के अनुसार मानसून सक्रिय होने जा रहा है। इस संबंध में अच्छी वर्षा होने की संभावना को देखते हुए समस्त अधिकारी मानसून पूर्व तैयारियों का प्लान तैयार कर लें।
जिला कलक्टर मंगलवार को डीओआईटी में वीसी के द्वारा ब्लाक स्तरीय अधिकारियों को आयोजित मानसून पूर्व तैयारियों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए बोल रहे थे। उन्होंने बैठक में सिंचाई, नगर परिषद, पंचायती राज, राजस्व, चिकित्सा, शिक्षा, बिजली, सानिवि, पुलिस, रसद, सहित अन्य विभागों के अधिकारियों को विभागीय कार्ययोजना बनाकर कार्य करने के निर्देश दिये। जिला कलेक्टर ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपने अधीनस्थ अधिकारियों एवं कार्मिकों को निर्देश प्रदान कर स्पष्ट रूप से आगाह कर दें कि आने वाले मानसून के समय बिना अनुमति के मुख्यालय नहीं छोड़े तथा अपना मोबाईल सदैव चालू रखें। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी वर्षा जनित खतरों को देखते हुए आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत आवश्यक इंतजाम पूरे कर एक ऐसा प्लान तैयार करें कि अतिवृष्टि व बाढ़ जनित संभावित जनधन पशुधन को नुकसान से बचाया जा सके।इसके अतिरिक्त उन्होेंने नियंत्रण कक्ष स्थापित करने, मौसम की सूचना एवं मानसून की गतिविधियां नियमित रूप से उपलध कराने, बाढ़ की संभावना में जिला स्तरीय आपदा नियंत्रण मे सूचनाएं देने, रक्षा पेटियों, रस्सों, मसालों, टोर्चों की व्यवस्था करने, एवं उचित मूल्य की दुकानों पर गेहूं, केरोसिन, अन्य खाद्य सामग्री के भण्डारण व वितरण की व्यवस्था तथा बाढ़ की स्थिति में स्वैच्छिक संगठनों के सहयोग से पीड़ित व्यक्तियों तक खाद्य सामग्री पहुंचाने आदि के निर्देश भी दिये।जिला कलेक्टर ने सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिले में अतिवृष्टि या अन्य कारणों से जलभराव व बाढ की संभावनाओं को देखते हुए जनधन के सुरक्षात्मक उपाय हेतु उचित प्रबंध किए जाएं।
विज्ञापन- जयपुर में प्राईम लोकेशन पर जेडीए एप्रूव्ड टाऊनशिप में प्लाट, दुकान,अजमेर रोड पर फ्लैट, विला आदि के लिए करें संपर्क Call,WhatsApp 9214339633