Tuesday, June 23, 2020

मास्क वितरण व कोरोना वॉरियर्स का किया सम्मान 

टोडाभीम। ग्राम नांगल पहाड़ी के राजीव गांधी सेवा केंद्र में जीवन ज्योति फांउण्डेशन के तत्वाधान में कार्यक्रम आयोजित कर मास्क वितरण व कोरोना वॉरियर्स का सम्मान किया गया।



कोरोना वॉरियर्स के रूप में सामान्य चिकित्सालय बालघाट के डॉ. सुमेर मीना, कम्पाउण्डर हेमन्त मीना,कृषि विज्ञान केंद्र, हिण्डौन के असि.प्रोफेसर डॉ. बच्चू सिंह मीना, सहायक प्रोफेसर डॉ. प्रीतम सिंह मीणा,पर्यावरण बोध संस्थान के सचिव प्यारसिंह मीणा, नांगल शेरपुर सचिव रामबाबू,सरपंच संघ अध्यक्ष राकेश मीणा,थाना बालघाट के हेड कांस्टेबल राम अवतार, कुँवर सिंह,बांरा पुलिस में तैनात उमेश,गनमैन पुष्पेंद्र डागुर,पत्रकार जितेन्द्र शर्मा, नवाब खान,कैलाश चंद मीना आदि का माला व साफा पहनाकर सम्मान किया गया।


जीवन ज्योति फांउण्डेशन के मीडिया प्रभारी मदन मोहन भास्कर ने बताया कि कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जीवन ज्योति फांउण्डेशन के संचालक ओमप्रकाश डागुर ने बताया कि कोरोना माहमारी के प्रति आमजन जागरूक होना जरूरी है, इस बीमारी से बचाव करके ही काबू पाया जा सकता है, राकेश मीणा ने कहा कि कोरोना बीमारी से बचने के लिए मास्क लगाने चाहिए व बार बार साबुन से हाथ धोने चाहिए, पर्यावरण बोध संस्थान के सचिव प्यारसिंह मीणा ने कहा कि बेजुबान पक्षियों को बचाने के लिए ज्यादा से ज्यादा मिट्टी निर्मित परिन्डे लगाने चाहिए और इनके द्वारा कार्यक्रम में मिट्टी से निर्मित परिण्डे व साबुन वितरित किये।कृषिविज्ञान केन्द्र डॉ बी.एस.मीणा ने बताया कि कृषि विज्ञान एवं पर्यावरण के समन्वय से ही मानव जीवन को बचाया जा सकता है एवं समाज सेवा का जुनून ऐसा है कि इसके कारण लोग आपके हर वक्त साथ देने के लिए तत्पर रहते हैं। बालघाट थाना के राम अवतार व कुँवर सिंह ने कहा कि हम सभी को आवश्यक कार्य होने पर मास्क व हैलमेट लगाकर ही घरों से बाहर निकलना चाहिए एवं जरूरतमंद लोगों की हमेशा सहायता करनी चाहिए।मंच का संचालन ओमप्रकाश पीटीआई के द्वारा किया गया।


 


Featured Post

उदयपुर में आईयूआई पर एक दिवसीय वर्कशाॅप आयोजित

  70 से ज्यादा निःसंतानता रोग विषेशज्ञों ने लिया भाग निःसंतानता के इलाज की नई विधाओं पर हुई चर्चा उदयपुर । पेसिफिक मेडिकल काॅलेज एवं हाॅस्पि...