Thursday, June 4, 2020

महुआ में कचरा डिपो को हटाने की मांग, उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा

             -अवदेश अवस्थी की रिपोर्ट


महुआ। उपखंड मुख्यालय के किले स्थित कचरा घर को हटाने की मांग को लेकर वार्ड नंबर 10 के नागरिकों ने उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है।



समाजसेवी मनोज गुर्जर ने बताया कि महुआ नगर पालिका परिक्षेत्र में स्थित पुराने किला जिसमें प्राचीन देवी मां लक्ष्मी नारायण मंदिर सीताराम जी का मंदिर के साथ श्री कृष्ण गोपाल गौशाला माध्यमिक आदर्श विद्या मंदिर पूर्व से बने हुए हैं जहां दिनभर श्रद्धालुओं का आना जाना रहता है । इस किले की चारदीवारी को मगरपालिका द्वारा अस्थाई कचरा संग्रहण डिपो बनाकर खाई में पूरे महुआ कस्बे का कचरा लगातार डाला जा रहा है। कचरे में अस्पतालों के साथ घरों में बाजार का कचरा तथा मरे हुए जानवरों आदि को डालने के काम में लिया जा रहा है। जिससे मोहल्ले में बीमारी फैलने का अंदेशा बना हुआ है वही आने वाली बदबू से वार्ड वासियों का जीना दुर्भर ही गया है। इस कचरे में आए दिन आग लगने की घटनाएं आम हो गयी है जिस पर हर दूसरे दिन अग्निशमन गाडी द्वारा काबू पाया जाता है। 


वार्ड 10 के रहने वालों लोगों ने बताया कि इस समस्या के संबंध में पहले भी प्रशासन एवं नगरपालिका महवा को कई बार अवगत करवाया जा चुका है। इस अवसर पर मनोज गुर्जर हेमेंद्र तिवारी मेघराज योगी राजीव विष्णु पप्पू योगी चंदन सिंह गजानंद सतीश संजय गोपाल ओमप्रकाश यादराम जीतू कैलाश लाला खा कल्लू सहित अनेक वार्ड वासी मौजूद रहे।


Featured Post

उदयपुर में आईयूआई पर एक दिवसीय वर्कशाॅप आयोजित

  70 से ज्यादा निःसंतानता रोग विषेशज्ञों ने लिया भाग निःसंतानता के इलाज की नई विधाओं पर हुई चर्चा उदयपुर । पेसिफिक मेडिकल काॅलेज एवं हाॅस्पि...