जयपुर। बरसात से पहले नालों की सफाई व्यवस्था का आज गुरुवार को केबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
सुशीलपुरा क्षेत्र के लोग लगातार घरों में पानी आने की शिकायत कर रहे थे जिसके बाद परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने जेडीए अधिकारियों के साथ क्षेत्र का दौरा किया और निगम के अधिकारियों को आदेश दिया कि पूरे क्षेत्र में नालों की सफाई करें जिससे बरसात का पानी घरों में नहीं जाकर नाले में मिल सके। खाचरियावास ने कहा कि कोरोना संकट के कारण जयपुर सहित पूरे प्रदेश में विकास कार्य बंद हो गए थे लेकिन अब जेडीए, नगर निगम सहित सभी सरकारी एजेंसियों ने अपना काम करना शुरू कर दिया है इसी कड़ी में सड़क निर्माण, नालों की सफाई के कार्य किए जा रहे हैं।
खाचरियावास ने कहा कि सभी काम पटरी पर आएंगे तभी लोगों को रोजगार मिल सकेगा। उन्होंने नागरिकों से मुलाकात करते हुए कहा कि राज्य सरकार पूरी तरह से सड़कों पर काम कर रही है लोगों को किसी तरह की परेशानी नहीं आने दी जाएगी।
मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के साथ ब्लॉक अध्यक्ष मनोज मुदगल, जेडीए के डायरेक्टर इंजीनियरिंग वीरेंद्र सिंह सुंडा एवं एन सी माथुर, एडिशनल चीफ इंजीनियर देवेंद्र गुप्ता, बीडी शर्मा, एस ई संजय शर्मा, एक्सईएन मोहित चौधरी आदि उपस्थित थे।
ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए लोकप्रिय समाचारपत्र 'राजस्थान मीडिया' के फेसबुक पेज rajasthan media को लाइक करें व यूट्यूब,इंस्टाग्राम टीवी पर Rajasthan Media चैनल सबस्क्राईब करें व हमें खबर rajasthanmedianews@gmail.com पर मेल करें।