जयपुर। राज्य सरकार के मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने राजस्थान के दैनिक समाचारपत्र राष्ट्रदूत के जयपुर में एमआई रोड स्थित कार्यालय में जाकर संपादक राजेश शर्मा व राकेश शर्मा से मुलाकात की है और ट्विटर पर मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने इस मुलाकात के संबंध में फोटो सहित एक ट्वीट किया है।
मंत्री का ट्वीट-
ताजा खबरों के लिए लोकप्रिय समाचारपत्र 'राजस्थान मीडिया' के फेसबुक पेज rajasthan media को लाइक करें,ट्विटर पर @rajasthan_media फॉलो करें और खबर rajasthanmedianews@gmail.com पर मेल करें।