Monday, June 15, 2020

नगर परिषद में शोक सभा आयोजित,कनिष्ठ अभियंता को दी श्रद्धांजलि 

हिण्डौन सिटी। नगर परिषद के कनिष्ठ अभियंता स्वर्गीय जगमोहन जाटव की याद में सोमवार दोपहर 2:30 बजे एक शोक सभा का आयोजन किया गया और दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
नगर परिषद आयुक्त प्रेम राज मीणा ने बताया कि पिछले दिनों हिण्डौन से भरतपुर जाते समय सडक दुर्घटना में कनिष्ठ अभियंता जगमोहन जाटव की मृत्यु हो गई थी। सोमवार को नगर परिषद परिवार की ओर एक शोक सभा का आयोजन कर दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। शोक सभा में श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए सभापति अरविंद जैन ने कहा कि जगमोहन जाटव मिलनसार व्यवहार के ​थे और नगर परिषद स्टाफ व जनप्रतिनिधियों के साथ भी उनका मधुर व्यवहार रहा। 



उपसभापति नफीस अहमद ने कनिष्ठ अभियंता जगमोहन जाटव के परिवार के प्रति नगर परिषद की ओर से संवेदना प्रकट की। इस दौरान शोक सभा में आयुक्त प्रेम राज मीणा और सहायक अभियंता महेंद्र जाटव सहित पार्षद गोपेंद्र पावटा, मनोज जाटव, अमर सिंह जाटव, पवन जाटव आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए। अंत में 2 मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। शोक सभा में लोगों ने लॉकडाउन के नियमों का पूर्ण रुप से पालन भी किया।


विज्ञापन- जयपुर में प्राईम लोकेशन पर जेडीए एप्रूव्ड टाऊनशिप में प्लाट आदि के लिए करें संपर्क Call,WhatsApp 9214339633


 


Featured Post

उदयपुर में आईयूआई पर एक दिवसीय वर्कशाॅप आयोजित

  70 से ज्यादा निःसंतानता रोग विषेशज्ञों ने लिया भाग निःसंतानता के इलाज की नई विधाओं पर हुई चर्चा उदयपुर । पेसिफिक मेडिकल काॅलेज एवं हाॅस्पि...