Thursday, June 18, 2020

न्यूज चैनल एंकर अमीश देवगन के खिलाफ हिण्डौन कोतवाली में शिकायत, जानिये,क्या है पूरा मामला 

हिण्डौन सिटी। न्यूज़ चैनल की डिबेट में हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में न्यूज़ 18 चैनल के एंकर अमीश देवगन के खिलाफ हिण्डौन कोतवाली में मुस्लिम समाज के लोगों व पदाधिकारियों ने एक लिखित शिकायत पुलिस को सौंपी है। दूसरी तरफ इस मामले में देशभर में विरोध व पुलिस को लिखित शिकायतें सौंपे जाने के बाद अब एंकर अमीश देवगन ने ट्विटर व चैनल पर खेद जताया है और कहा है कि गलती से यह सब हो गया और उनकी हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के प्रति विशेष आस्था है। 



शिकायत में कही ये बात 


जिला हज कमेटी के कन्वीनर एम इक़बाल बबलू ने बताया कि मुस्लिम परिषद संस्थान के जिला सचिव इमरान सैफी ,उद्योगपति तौसीफ अहमद चुन्नु आदि लोगों की ओर से इस मामले में शिकायत हिण्डौन कोतवाली पुलिस को दी गई है। इधर इस लिखित शिकायत में शिकायतकर्ताओं ने कहा है कि न्यूज़ 18 इंडिया चैनल पर 15 जून को शाम 7 बजे प्रसारित आर पार नाम के कार्यक्रम में चैनल के एंकर अमीश देवगन की ओर से विश्व प्रसिद्ध सूफी संत हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी कर उनके सम्मान व छवि को धूमिल करने का प्रयास किया है। जबकि ख्वाजा गरीब नवाज सर्व धर्म समभाव के प्रतीक हैं और देश विदेश के करोड़ों लोग उनमें गहरी आस्था रखते हैं।


मुकदमा दर्ज कर कड़ी कानूनी कार्यवाही की मांग की


एंकर की इस टिप्पणी से ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती में आस्था रखने वाले हिन्दू मुस्लिम समाज के लोगों की आस्था को भारी ठेस पहुंची है। इस मामले में हिण्डौन कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर कड़ी कानूनी कार्यवाही की मांग की गई है। इस मौके पर शिकायत कर्ता मुस्लिम परिषद संस्थान के इमरान सेफी, तौसीफ अहमद चुन्नु,एम इक़बाल बब्लू, जमायत इस्लामी हिन्द के अंसार अहमद पठान, एडवोकेट शाकिर मिर्जा,  उलेमा कॉउन्सिल चीफ कारी नईम अहमद, वक़्फ़ कमेटी सचिव राउद्दीन कुरेशी, नसीब अहमद ,इरफान अब्बासी,  उमरफारूक मनिहार आदि लोग उपस्थित थे।



विरोध हुआ तो अमीश देवगन ने खेद जताते हुए कही ये बात 
एंकर की इस विवादित टिप्पणी के बाद देशभर में विरोध हुआ है और कई जगह पुलिस थानों में एफआईआर दी गई जिसके बाद एंकर ने अब इस मामले में खेद जताया है और कहा है कि उनकी ऐसी कोई मंशा नहीं थी और उनकी भी हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के प्रति विशेष आस्था है और वह खुद भी अजमेर जाते हैं। देवगन ने अपने ​ट्वीटर अकाउंट पर इसकी जानकारी भी दी है।



 ताजा खबरों के लिए लोकप्रिय समाचारपत्र 'राजस्थान मीडिया' के फेसबुक पेज rajasthan media को लाइक करें,ट्विटर पर @rajasthan_media फॉलो करें व यूट्यूब, इंस्टाग्राम टीवी पर Rajasthan Media चैनल सबस्क्राईब करें और खबर rajasthanmedianews@gmail.com पर मेल करें। 



 


 


 


 


 


 


 


                   


Featured Post

उदयपुर में आईयूआई पर एक दिवसीय वर्कशाॅप आयोजित

  70 से ज्यादा निःसंतानता रोग विषेशज्ञों ने लिया भाग निःसंतानता के इलाज की नई विधाओं पर हुई चर्चा उदयपुर । पेसिफिक मेडिकल काॅलेज एवं हाॅस्पि...