हिण्डौन सिटी। जमीअत उलमा ए हिंद की ओर से आज शुक्रवार को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर चौपड़ सर्कल के पास नेहरू पार्क में पौधारोपण किया गया।
जमीयत के जिला कोषाध्यक्ष हाफिज अब्दुल रहमान ने बताया कि संगठन के तहसील सदर हाफिज बाबुद्दीन के आव्हान पर विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर चौपड़ सर्कल के पास नेहरू पार्क में पौधारोपण किया गया। कार्यक्रम में नगर परिषद उपसभापति नफीस अहमद अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
इस अवसर पर जमीयत के उपाध्यक्ष मुफ्ती अब्दुल हमीद,जिला खजांची हाफिज अब्दुल रहमान, हाजी अब्दुल कदीर,पार्षद प्रतिनिधि चिरागुद्दीन कुरेशी, जमीअतुल कुरेश के जिलाध्यक्ष शहजाद कुरैशी, कांग्रेसी नेता आरिफ पहलवान, सामाजिक कार्यकर्ता रफीक मलिक,नाजुक अली सहित कई लोग सोशियल डिस्टेंसिंग के साथ मौजूद रहे।
ताजा खबरों के लिए लोकप्रिय समाचारपत्र 'राजस्थान मीडिया' के फेसबुक पेज rajasthan media को लाइक करें व यूट्यूब,इंस्टाग्राम टीवी पर Rajasthan Media चैनल सबस्क्राईब करें व खबर rajasthanmedianews@gmail.com पर मेल करें।