Tuesday, June 16, 2020

राजस्थान में बिजली बिल माफी की मांग को लेकर 'आप' कार्यकर्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन

जिला मुख्यालयों पर आम आदमी पार्टी ने किया विरोध प्रदर्शन


जयपुर। राजस्थान में बिजली बिल माफी की मांग को लेकर आप पार्टी कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को सोशल डिस्टेसिंग नियमों का पालन करते हुए विरोध प्रदर्शन किया है।



मीडिया सेल सदस्य अभिषेक जैन बिट्टू ने बताया कि लॉकडाउन और कोरोना काल से हजारों घर, परिवार बेरोजगारी और व्यवसाय ना होने से पीड़ित है और पिछले 2 महीने से बिजली बिल माफी की मांग कर रहे हैं।आप ने बिजली आंदोलन समिति अध्यक्ष शुभकरण चौधरी एवं सचिव जवाहर शर्मा के नेतृत्व में प्रदर्शन किया।बिजली आंदोलन समिति सचिव जवाहर शर्मा ने कहा - " प्रदेश की जनता और आम आदमी पार्टी लगातार पिछले 2 महीने से बिजली बिल माफी की मांग कर रही है और आम आदमी पार्टी ने पहले भी सभी जिला मुख्यालयों पर ज्ञापन दिए व पिछले सप्ताह 5 हजार परिवारों के साथ घरों में बैठकर विरोध प्रदर्शन किया था। प्रदेश सचिव देवेंद्र शास्त्री ने कहा कि " सरकार को पूर्व आंदोलन में चेतावनी दी थी, उसी रणनीति के तहत आज प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में " चौक से चौराहे पर " विरोध प्रदर्शन के लिए कार्यकर्ता जुटे।


विज्ञापन-



हमारी मांग है कि प्रदेश सरकार कोरोना काल से पीड़ित हजारों परिवारों को बिजली बिल माफी प्रदान करें या प्रदेश की जनता को बिजली बिल किश्तों में चुकाने की सौगात दे सकती है। इससे भी प्रदेश की पीड़ित जनता को काफी हद तक राहत मिलेगी।


 


 


  


Featured Post

उदयपुर में आईयूआई पर एक दिवसीय वर्कशाॅप आयोजित

  70 से ज्यादा निःसंतानता रोग विषेशज्ञों ने लिया भाग निःसंतानता के इलाज की नई विधाओं पर हुई चर्चा उदयपुर । पेसिफिक मेडिकल काॅलेज एवं हाॅस्पि...