जयपुर। राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम द्वारा जयपुर- चित्तौड़गढ़ डूंगरपुर -उदयपुर उदयपुर- अजमेर, उदयपुर- प्रतापगढ़,जयपुर-प्रतापगढ़ एवं जोधपुर- प्रतापगढ़ मार्ग पर बस सेवाएं 9 जून मंगलवार से शुरू की जाएगी।
राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक नवीन जैन ने बताया कि लोगों की माँग को देखते हुए राजस्थान रोडवेज की जयपुर- चित्तौड़गढ़ डूंगरपुर -उदयपुर उदयपुर- अजमेर उदयपुर- प्रतापगढ़, जयपुर-प्रतापगढ़ एवं जोधपुर- प्रतापग मार्गो पर दोनों ओर से बस सेवाएं 9 जून से शुरू की जावेगी। राजस्थान रोडवेज ई-मेल demandabus.rsrtc@gmail.com पर लोगों से नये मार्गों पर बस चलाने के लिए राय ली जा रही जिससे यात्रियों की सुविधाओं में और बढ़ोतरी की जा सके ।
18 मार्गों पर 86 ट्रिप 8 जून से
राजस्थान रोडवेज 8 जून से 18 रूटों पर 84 ट्रीप प्रमुख मार्गो पर संचालित करेगा। इसके अलावा 3 जून से 170 मार्गो पर 515 ट्रीप संचालित कर रहा हैं। इन सभी रूटों पर ऑनलाईन टिकट राजस्थान रोडवेज की बेवसाईट www.rsrtconline.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध करा दी गई है। ऑन लाईन बुकिंग पर 5 प्रतिशत कैश बैक का लाभ ले सकते हैं। साथ ही यदि आप ऑनलाईन टिकिट नहीं करा पाते हैं तो सम्बन्धित बस स्टेण्ड पर टिकट काउन्टर से या बस के अन्दर बैठ कर परिचालक से भी टिकिट ले सकते हैं। बस में सवारियां केवल बैठक क्षमता तक ही बैठाई जावेंगी। यात्रियों को समय पर पहुंच कर यात्रा करने की सलाह दी जाती है। यात्रा के समय मास्क अनिवार्य रूप से तथा साथ में सेनेटाईजर ले जाने की सलाह दी जाती है।
ताजा खबरों के लिए लोकप्रिय समाचारपत्र 'राजस्थान मीडिया' के फेसबुक पेज rajasthan media को लाइक करें,ट्विटर पर @rajasthan_media फॉलो करें व यूट्यूब, इंस्टाग्राम टीवी पर Rajasthan Media चैनल सबस्क्राईब करें और खबर rajasthanmedianews@gmail.com पर मेल करें।
विज्ञापन- जयपुर में प्राईम लोकेशन पर जेडीए एप्रूव्ड टाउनशिप में प्लाट विजिट के लिए करें संपर्क Call,WhatsApp 9214339633