-'राजस्थान मीडिया' जयपुर संवाददाता -
जयपुर। राज्यसभा चुनाव से पहले राजस्थान में चल रहे सियासी घटनाक्रम के बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट व कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने शुक्रवार को जयपुर में एक होटल में प्रेस कॉन्फ्रेंस की।
इस दौरान राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मँत्री अमित शाह पर जमकर राजनैतिक निशाना साधा है। गहलोत ने प्रेस कांफ्रेंस में आरोप लगाया कि पीएम मोदी और गृह मंत्री शाह ने जानबूझकर राज्यसभा चुनाव कराने में देरी की क्योंकि राज्यसभा चुनाव दो महीने पहले हो सकते थे मगर जानबूझकर देरी की जिससे भाजपा विधायकों की खरीद फरोख्त कर सके। सीएम गहलोत ने मीडिया से स्पष्ट कहा कि देश में लोकतंत्र की हत्या हो रही है और कोरोना जैसे संकट के बीच कौन दर्द बांट रहा है व कौन दवा बांट रहा है इसका फैसला करना होगा। गहलोत ने यह भी कहा कि कोरोना के बावजूद मध्यप्रदेश में सरकार बदली गई। वहीं सीएम ने यह भी कहा कि मोदी जी कहते हैं कि कांग्रेस मुक्त बनाएंगे मगर कांग्रेस देश के डीएनए में है।
इस दौरान राज्य के उपमुख्यमंत्री, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट ने कहा कि राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत होगी और पार्टी के पास सीटें जीतने के लिए पूरे नंबर हैं एवं कोई विधायक पार्टी छोड़कर नहीं जा रहा है। सभी विधायक हमारे साथ हैं।
ताजा खबरों के लिए लोकप्रिय समाचारपत्र 'राजस्थान मीडिया' के फेसबुक पेज rajasthan media को लाइक करें,ट्विटर पर @rajasthan_media फॉलो करें व यूट्यूब, इंस्टाग्राम टीवी पर Rajasthan Media चैनल सबस्क्राईब करें और खबर rajasthanmedianews@gmail.com पर मेल करें।