Friday, June 26, 2020

रीको हिण्डौन उद्योग मंडल की ओर से जन जागरूकता पोस्टर का विमोचन

हिण्डौन सिटी। कोरोनावायरस संक्रमण महामारी के बचाव के राज्य सरकार द्वारा 21जून से 30 जून तक विशेष प्रचार प्रसार बाबत जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।इसी क्रम में शुक्रवार को रीको औद्योगिक क्षेत्र हिण्डोन सिटी में उद्योग मंडल हिण्डोन सिटी की ओर से जन जागरूकता पोस्टर का विमोचन किया गया एवं सभी औद्योगिक इकाइयों को नि:शुल्क विवरण कर सभी औद्योगिक प्रतिष्ठानों पर बैनर पोस्टर लगवाये गये।



 रीको उद्योग मंडल के मीडिया प्रभारी एम इक़बाल बबलू ने 'राजस्थान मीडिया' को बताया कि करोली जिला उद्योग केंद्र के महा प्रबंधक कमलेश कुमार मीणा ने मंडल पदाधिकारियों के साथ बैठक आयोजित कर श्रम विभाग एवं राजस्थान आजीविका कौशल विकास निगम द्वारा संचालित "राज कौशल योजना" की जानकारी दी । इसमें नियोजन चाहने वाले प्रवासी श्रमिकों एवं नियोक्ता व्यापारिक प्रतिष्ठान औद्योगिक इकाइयों का रजिस्ट्रेशन हो सकेगा ।आरएसएलडीसी द्वारा औद्योगिक आवश्यकता अनुसार इन प्रवासी श्रमिकों को विभिन्न ट्रेडों में प्रशिक्षण दिया जा सकेगा।इस अवसर पर कमलेश कुमार मीना महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र उद्योग मंडल हिण्डोन सिटी के अध्यक्ष शिव कुमार सिंहल , संरक्षक गोपाल शर्मा कोषाध्यक्ष विनोद शर्मा प्रवक्ता रीको एम इकबाल बबलू , उद्यमी भीम सिंह चौधरी महेश सिंहल, गजानंद गुप्ता भगवान सिंह, चतुर्भुज सैनी, आशीष गोविन्द सहाय उपस्थित रहे।


Featured Post

उदयपुर में आईयूआई पर एक दिवसीय वर्कशाॅप आयोजित

  70 से ज्यादा निःसंतानता रोग विषेशज्ञों ने लिया भाग निःसंतानता के इलाज की नई विधाओं पर हुई चर्चा उदयपुर । पेसिफिक मेडिकल काॅलेज एवं हाॅस्पि...