Thursday, June 11, 2020

रुपयों के दम पर विधायकों की खरीद-फरोख्त का भाजपा का षड्यंत्र हुआ विफल-खाचरियावास

 ( जयपुर संवाददाता की रिपोर्ट )                                                                     


जयपुर। परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास का आज गुरुवार को बडा बयान आया है। खाचरियावास ने जारी बयान में कहा कि रुपयों के दम पर विधायकों की खरीद-फरोख्त का भाजपा का षड्यंत्र विफल हुआ है और राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को विधायकों का भारी समर्थन और प्रदेश की जनता का आशीर्वाद ही जीत का आधार है।



खाचरियावास ने आगे कहा कि मध्य प्रदेश की तरह राजस्थान में भाजपा के मंसूबे कामयाब नहीं होगे। राजस्थान में सभी कांग्रेस विधायक एकजुट है। राज्यसभा चुनाव में भाजपा की अंदरूनी कलह का फायदा कांग्रेस को मिलेगा और बीजेपी के कई विधायकों के वोट कांग्रेस उम्मीदवारों को मिलेंगे।


Featured Post

उदयपुर में आईयूआई पर एक दिवसीय वर्कशाॅप आयोजित

  70 से ज्यादा निःसंतानता रोग विषेशज्ञों ने लिया भाग निःसंतानता के इलाज की नई विधाओं पर हुई चर्चा उदयपुर । पेसिफिक मेडिकल काॅलेज एवं हाॅस्पि...