Friday, June 12, 2020

सांसद हनुमान बेनीवाल की मीडिया से अपील- किसी मामले को बिना अधिकृत पुष्टि के ना करें प्रसारित

जयपुर। राजस्थान में राज्य सभा चुनावों को लेकर राजनैतिक गर्मी बनी भी हुई है और इस दौरान सांसद हनुमान बैनीवाल की पार्टी से जुडी कथित तौर पर कुछ खबरें मीडिया में आ रही हैंं जिसको लेकर सांसद बैनीवाल ने मीडिया से अपील की है और कहा है कि किसी मामले को बिना अधिकृत पुष्टि के प्रसारित ना करें।



बैनीवाल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर जारी बयान में कहा है कि मेरी लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ से जुड़े मित्रोंं से अपील है कि किसी मामले को बिना अधिकृत पुष्टि के प्रसारित नही करेंं। कुछ लोग जो नैतिकता को परे रखकर अपनी मीडिया की जिम्मेदारी के स्थान पर दल विशेष के प्रवक्ता का जिम्मा ज्यादा संभाल रहे है, उनसे मेरा अनुरोध है की मीडिया की मजबूती से ही लोकतंत्र मजबूत होगा ऐसे में मीडिया को मजबूत करने का कार्य करेंं। RLP का प्रत्येक निर्णय जनता के सम्मान से जुड़ा हुआ है। RLP राज्य सभा चुनाव को लेकर पार्टी के विधायकों के सम्बंध में ऐसी प्रायोजित सभी संभावनाओं का खंडन करती है।


बैनीवाल ने अपने बयान में कांग्रेस पर राजनैतिक निशाना साधते हुए कहा है कि राजस्थान के मुख्यमंत्री जी जब खुद अपनी पार्टी के विधायक नही संभाल पा रहे हैंं ऐसे में वो दूसरी पार्टी में सैंंध कैसे करेंगे ? गहलोत जी खुद कोरोना के संक्रमण के बावजूद मेडिकल प्रोटोकॉल की अवेहलना करके एक होटल मे खुद की पार्टी के विधायको की बाड़े बंदी करवाकर बैठे है ऐसे में जाहिर है उन्हें खुद की पार्टी के विधायकों पर भरोसा नहीं है और इस प्रकार बाड़ेबंदी करना चुने हुए विधायकों का अपमान है जबकी आरएलपी के तीनों विधायक अपने-अपने क्षेत्र में जनता के मध्य है।रालोपा ने जमीनी संघर्ष करके पहचान बनाई है।


Featured Post

उदयपुर में आईयूआई पर एक दिवसीय वर्कशाॅप आयोजित

  70 से ज्यादा निःसंतानता रोग विषेशज्ञों ने लिया भाग निःसंतानता के इलाज की नई विधाओं पर हुई चर्चा उदयपुर । पेसिफिक मेडिकल काॅलेज एवं हाॅस्पि...