Saturday, June 20, 2020

सिर्फ कुछ घंटों बाद लगने जा रहा है चूड़ामणि सूर्य ग्रहण, जानिये, इस बार क्यों है यह बेहद खास

कल रविवार 21 जून को इस साल 2020 का पहला सूर्य ग्रहण लगने जा रहा है। भारतीय समयानुसार यह ग्रहण सुबह 9 बजकर 15 मिनट से शुरू होगा जो दोपहर 3 बजकर 4 मिनट पर समाप्त होगा। सूर्य के दिन रविवार को ग्रहण होने के कारण इसे चूड़ामणि ग्रहण कहा गया है और इस दिन सूर्य वलयाकार रिंग ऑफ फायर की तरह दिखाई देगा। 



मिथुन राशि में ग्रहण 
रविवार को यह सूर्य ग्रहण मिथुन राशि और मृगशिरा नक्षत्र में होगा। मिथुन बुध ग्रह की राशि है और मृगशिरा नक्षत्र का स्वामी मंगल ग्रह होता  है।  


अंधेरा सा छा सकता है पृथ्वी पर 
बताया जा रहा है ग्रहण के दौरान चंद्रमा सूर्य को लगभग 99 प्रतिशत ढक लेगा जिससे पृथ्वी पर अंधेरा सा छा सकता है। दोपहर 12:10 बजे सूर्य ग्रहण चरम पर होगा और दोपहर 3 बजकर 4 मिनट पर समापन होगा।


सूतक काल 
भारत में ग्रहण का सूतक काल ग्रहण लगने के समय से 12 घंटे पूर्व ही आज 20 जून रात 10 बजकर 15 मिनट से प्रारंभ हो जाएगा। ग्रहण के  सूतक काल में कई शुभ कार्यों को नहीं किया जाता है।


ज्योतिषीय नजर से बेहद महत्वपूर्ण है ग्रहण 


ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस बार का सूर्य ग्रहण मानव व प्रकृति के लिए बेहद महत्वपूर्ण है और इस बार सूर्य ग्रहण चूड़ामणि योग में लगने जा रहा है। ज्‍योतिषीयों के अनुसार इस ग्रहण से देश व दुनिया में काफी उथल-पुथल मचने की संभावना बन सकती है और ग्रहण के बाद शुभ या अशुभ रूप में बदलाव देखने को मिल सकते हैं। ज्योतिषीयों का कहना है कि इस बार मिथुन राशि में सूर्य व चंद्रमा को राहु पीड़ित कर रहा है तो वहीं बुध, गुरू, शुक्र और शनि ग्रह वक्री चल रहे हैं। 


ग्रहण के दौरान बरतें ये सावधानियां 


ग्रहण के दौरान कई विशेष सावधानियां बरतनी चाहिए और ग्रहण को नंगी आंखों से तो भूलकर भी नहीं देखना चाहिए अन्यथा आंखों को नुकसान पहुंच सकता है। सूर्य ग्रहण के समय घर से बाहर न निकले तो ज्यादा बेहतर है और बच्चे,गभर्वती महिलाएं व बुजुर्ग बिल्कुल घर से बाहर न जाएं। ग्रहणकाल के दौरान सूर्य के मंत्रों या अपने ईष्ट देव का मन में ही ध्यान,जाप करना चाहिए। 


कुंडली के अनुसार सूर्य ग्रहण का फल 
ज्योतिषीयों के अनुसार जिन लोगों की जन्म कुंडली में सूर्य की स्थिति मजबूत व शुभ भाव में है उन पर ग्रहण का ज्यादा नकारात्मक असर नहीं पडेगा और जिनकी कुंडली में सूर्य कमजोर अथवा अशुभ भाव में हैं उन्हें मानसिक कष्ट,आर्थिक परेशानियां आदि आने वाले दिनों में झेलनी पड सकती हैं। 


ताजा खबरों के लिए लोकप्रिय समाचारपत्र 'राजस्थान मीडिया' के फेसबुक पेज rajasthan media को लाइक करें,ट्विटर पर @rajasthan_media फॉलो करें व यूट्यूब, इंस्टाग्राम टीवी पर Rajasthan Media चैनल सबस्क्राईब करें और खबर rajasthanmedianews@gmail.com पर मेल करें। 


 


 


 


Featured Post

उदयपुर में आईयूआई पर एक दिवसीय वर्कशाॅप आयोजित

  70 से ज्यादा निःसंतानता रोग विषेशज्ञों ने लिया भाग निःसंतानता के इलाज की नई विधाओं पर हुई चर्चा उदयपुर । पेसिफिक मेडिकल काॅलेज एवं हाॅस्पि...