Wednesday, June 17, 2020

टैक्स माफी होने पर बस ऑपरेटर्स ने सीएम गहलोत व मंत्री खाचरियावास से मिलकर दिया धन्यवाद और किया स्वागत

          -अजय शर्मा-


जयपुर। ऑल राजस्थान कांटेक्ट कैरिज, स्टेट कैरिज और सभी प्राइवेट बसों के यूनियन के लोग,पदाधिकारी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास से आज बुधवार को मुख्यमंत्री निवास में मिले और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास का बस ऑपरेटर्स ने टैक्स माफ करके बड़ी राहत दिए जाने पर धन्यवाद प्रेषित किया व स्वागत किया।



 बस ऑपरेटर्स ने मुख्यमंत्री से कहा कि पहली बार किसी सरकार ने राजस्थान के प्राइवेट बस ऑपरेटर्स को इतनी बड़ी राहत प्रदान की है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि सरकार का मुख्य उद्देश्य लोगों की समस्याओं को सुनकर उनकी समस्याओं का समाधान करना और राजस्थान की जनता का मान सम्मान रखना हमारी जिम्मेदारी है।


 परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने कहा कि राजस्थान के सभी बस ऑपरेटर और प्राइवेट वाहन मालिक हमारे परिवार के सदस्य हैं इनकी हर समस्या और दुख दर्द में राजस्थान की कांग्रेस सरकार हमेशा इनके साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि टैक्स माफी का ऐतिहासिक फैसला निश्चित रूप से राजस्थान के बस ऑपरेटर्स को बड़ी राहत प्रदान करेगा। कांग्रेस नेता मनोज मुदगल एवं बस यूनियन के राजेंद्र शर्मा, कैलाश चंद्र शर्मा, रवि सैनी, प्रवीण अग्रवाल, अनिल जैन, शंभू अग्रवाल सहित बड़ी तादाद में बस ऑपरेटर मुख्यमंत्री निवास पर धन्यवाद देने पहुंचे।


Featured Post

उदयपुर में आईयूआई पर एक दिवसीय वर्कशाॅप आयोजित

  70 से ज्यादा निःसंतानता रोग विषेशज्ञों ने लिया भाग निःसंतानता के इलाज की नई विधाओं पर हुई चर्चा उदयपुर । पेसिफिक मेडिकल काॅलेज एवं हाॅस्पि...