जयपुर। हिण्डौन से कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक व पूर्व मंत्री भरोसी लाल जाटव पर कल जनसुनवाई के दौरान अचानक फायरिंग के प्रयास की हुई घटना की राजस्थान में कई विधायक, मंत्री व सांसदों ने निंदा की है और अब इस मामले में नागौर सांसद हनुमान बैनीवाल ने भी कडी निंदा करते हुए राज्य सरकार पर भी निशाना साधा है।
-सांसद हनुमान बैनीवाल-
सांसद बैनीवाल ने एक बयान जारी कर कहा है कि प्रदेश में कांग्रेस विधायक भरोसी लाल जाटव पर उनके आवास पर जन सुनवाई के दौरान जानलेवा हमले का प्रयास करने की जानकारी मिली है और ईश्वर की कृपा से पिस्टल से मैग्जीन निकल जाने के कारण फायर नहीं हो पाया,परन्तु ऐसी घटना से सरकार के तंत्र पर पुनः सवालिया निशान खड़ा किया है।
-विधायक भरोसी लाल जाटव -
बैनीवाल ने अपने बयान में आगे कहा कि सत्ता पक्ष के एक विधायक पर इस तरह का वाक्या हो जाना निश्चित तौर पर दुखद है। राजस्थान विधानसभा के सदस्य भरोसी लाल पर जिसने भी हमला किया और करवाया उसका पूरा खुलासा सरकार तत्काल करें व आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाये।
ताजा खबरों के लिए लोकप्रिय समाचारपत्र 'राजस्थान मीडिया' के फेसबुक पेज rajasthan media को लाइक करें,ट्विटर पर @rajasthan_media फॉलो करें और खबर rajasthanmedianews@gmail.com पर मेल करें।