-मुकेश सारस्वत की रिपोर्ट-
हिण्डौन सिटी- जीवन ज्योति फाउन्डेशन के संचालक ओमप्रकाश डागुर व मीडिया प्रभारी मदन मोहन भास्कर ने बताया कि विश्व रक्तदाता दिवस 14 जून 2020 को प्रातः 9 बजे से शाम 3 बजे तक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन ब्लड बैंक सामान्य चिकित्सालय करौली में किया जाएगा।
इस कार्यकम में मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर डॉ. मोहन लाल यादव, विशिष्ट अतिथि पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार बैनीवाल रहेंगे। जीवन ज्योति फाउन्डेशन के सदस्य हरेन्द्र डागुर, रिजवान खान व शेरसिंह बैंसला ने रक्तदाता दिवस के दिन सभी युवाओं से ज्यादा से ज्यादा रक्तदान करने की अपील की है।
विज्ञापन-
( झड़ते बालों को रोकने के लिए असरदार व प्रभावी उपाय महाभृंगराज तेल, मूल्य 380)
हिण्डौन उपखंड में अब घर बैठे आर्डर करें 'एमआई लाइफ स्टाईल' ब्रांडेड कंपनी के होम केयर, किचन प्रोडक्ट, 100 से ज्यादा विभिन्न प्रोडक्ट, अधिक जानकारी व एजेंसी लेने के लिए अधिकृत डिस्ट्रीब्यूटर विशाल चतुर्वेदी से शीघ्र करें संपर्क— कॉल, व्हाटसएप 9079831344