Tuesday, June 23, 2020

योग गुरू बाबा रामदेव के खिलाफ जयपुर के इस थाने में परिवाद, यह है मामला

जयपुरमंगलवार को योग गुरू बाबा रामदेव के खिलाफ राजधानी जयपुर में परिवाद दर्ज किया गया है। जयपुर निवासी आरटीआई कार्यकर्ता डा. संजीव गुप्ता ने गांधी नगर थाने में यह परिवाद दिया है और पुलिस परिवाद की जांच कर रही है।



गौरतलब है कि मंगलवार को बाबा रामदेव ने कोरोना की दवा कोरोलिन लॉन्च की थी और इस दवाई के माध्यम से कोरोना के इलाज का दावा भी किया गया है। गांधी नगर थाने में इस संबंध में दी लिखित शिकायत में आरटीआई कार्यकर्ता डा. संजीव गुप्ता ने लॉन्च की प्रक्रिया को गलत बताते हुए बाबा रामदेव सहित अन्य लोगों के खिलाफ यह परिवाद दिया है और यह भी कहा है कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की अनुमति के बिना इस प्रकार प्रचार-प्रसार करना गलत है एवं भारत सरकार के ICMR विभाग की भी इस मामले में अनुमति नहीं ली थी और इस तरह इस दवा का जनता पर विपरीत असर पड़ सकता है। गांधी नगर थाना पुलिस इस परिवाद मामले की जांच कर रही है।


ताजा खबरों के लिए लोकप्रिय समाचारपत्र 'राजस्थान मीडिया' के फेसबुक पेज rajasthan media को लाइक करें,ट्विटर पर @rajasthan_media फॉलो करें और खबर rajasthanmedianews@gmail.com पर मेल करें। 


Featured Post

उदयपुर में आईयूआई पर एक दिवसीय वर्कशाॅप आयोजित

  70 से ज्यादा निःसंतानता रोग विषेशज्ञों ने लिया भाग निःसंतानता के इलाज की नई विधाओं पर हुई चर्चा उदयपुर । पेसिफिक मेडिकल काॅलेज एवं हाॅस्पि...