Monday, July 27, 2020

जिला अस्पतालों में जल्द से जल्द उपलब्ध हों जीवनरक्षक इंजेक्शन एवं दवा - सीएम गहलोत

जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि कोविड-19 के हर गंभीर मरीज की जीवन रक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रदेश के सभी जिला अस्पतालों एवं मेडीकल कॉलजों से संबद्ध चिकित्सालयों में जल्द से जल्द जीवन रक्षक इंजेक्शन उपलब्ध कराए जाएं। उन्होंने कहा कि आगामी 10 दिनों में टोसिलीजूमेब इंजेक्शन एवं रेमीडेसिविर दवा की इन अस्पतालों में उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। साथ ही, आइसीएमआर से अनुमति लेकर जिला अस्पतालों में प्लाज्मा बैंक स्थापित करने के काम को भी गति दी जाए। 



 गहलोत सोमवार को मुख्यमंत्री निवास से वीडियो कॉन्फे्रंस के जरिए प्रदेशभर के सरकारी मेडिकल कॉलेजों के प्राचार्याें, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों, प्रमुख चिकित्सा अधिकारियों सहित चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारियों के साथ कोरोना नियंत्रण की समीक्षा कर रहे थे।उन्होंने कहा कि राज्य सरकार कोरोना संक्रमण रोकने एवं मरीजों के इलाज के लिए धन की कोई कमी नहीं आने देगी। हमारी पुरजोर कोशिश है कि इस बीमारी से मृत्युदर को न्यूनतम स्तर पर लाया जाए। इसके लिए जो भी संसाधन उपलब्ध कराने पडं़े, कराए जाएंगे। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य एवं सीएमएचओ इसके लिए आवश्यकतानुसार अपनी मांग के सम्बन्ध में प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजें। उन्होंने कहा कि जो मरीज ठीक हो रहे हैं, उन्हें प्लाज्मा डोनेट करने के लिए प्रेरित किया जाए ताकि आने वाले दिनों की जरूरत को देखते हुए पर्याप्त मात्रा में प्लाज्मा उपलब्ध हो सके। 


Saturday, July 25, 2020

सवाई मानसिंह अस्पताल में होगी प्रदेश के पहले प्लाज्मा बैंक की स्थापना

जयपुर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कहा कि कोविड-19 से और बेहतर तरीके से लड़ने के लिए प्रदेश के सवाई मानसिंह अस्पताल में प्लाज्मा बैंक स्थापना करने की शुरुआत की जा रही है। 



डॉ. शर्मा ने शुक्रवार को प्लाज्मा बैंक का पोस्टर जारी करते हुए कोरोना विजेताओं से ज्यादा से ज्यादा प्लाज्मा दान करने की अपील भी की। उन्होंने कहा कि वर्तमान परिपेक्ष्य में राजस्थान सरकार आमजन के स्वास्थ्य को लेकर अति संवेदनशील है। इसके लिए राज्य सरकार द्वारा कोविड-19 की रिकवरी दर को बढ़ाने एवं मृत्युदर को कम करने के लिए हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सवाई मानसिंह चिकित्सालय में प्लाज्मा थैरेपी के अप्रत्याशित एवं सराहनीय परिणाम को देखते हुए राजस्थान सरकार द्वारा राजस्थान के प्रथम प्लाज्मा बैंक की स्थापना सवाई मानसिंह चिकित्सालय, जयपुर में की जा रही है। डॉ. शर्मा ने सभी कारोना विजेताओं से अपील है कि वे अपना प्लाज्मा दान करें, जिससे कि गंभीर एवं अत्यन्त गंभीर मरीजों का जीवन बचाया जा सके एवं राजस्थान प्रदेश की कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई को सफल बनाया जा सके। उन्होंने अपने संदेश में कहा कि प्लाज्मा देने से नहीं होती कमजोरी कोरोना मरीजों के लिए है ये बहुत जरूरी। इस अवसर पर चिकित्सा शिक्षा सचिव श्री वैभव गालरिया, सवाई मानसिंह अस्पताल के प्राचार्य डॉ. सुधीर भंडारी, डॉ. अजीत सिंह व डॉ. सुनीता बुंदूस सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।


विज्ञापन- जयपुर में प्राईम लोकेशन पर जेडीए एप्रूव्ड टाऊनशिप में प्लाट, दुकान आदि के लिए करें संपर्क Call,WhatsApp 9214339633


Friday, July 24, 2020

संवैधानिक मर्यादा से ऊपर कोई नहीं - राज्यपाल

 



जयपुर। राज्यपाल कलराज मिश्र ने कहा है कि संवैधानिक मर्यादा से ऊपर कोई नहीं होता है । उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की दबाव की राजनीति नहीं होनी चाहिए। राज्य सरकार द्वारा दिनांक 23 जुलाई, 2020 को रात में विधानसभा के सत्र को अत्यन्त ही अल्प नोटिस के साथ आहूत किये जाने की पत्रावली प्रेषित की गई । पत्रावली में गुण दोषों के आधार पर राजभवन द्वारा परीक्षण किया गया तथा विधि विशेषज्ञों द्वारा परामर्श प्राप्त किया गया । 


राजभवन की ओर से जारी प्रेस नोट के अनुसार राज्य सरकार के संसदीय कार्य विभाग को राजभवन द्वारा निम्नलिखित बिन्दुओं के आधार पर स्थिति प्रस्तुत करने के लिए पत्रावली प्रेषित की गई है-


. विधानसभा सत्र को किस तिथि से आहूत किया जाना है, इसका उल्लेख केबिनेट नोट में नहीं है और ना ही केबिनेट द्वारा कोई अनुमोदन प्रदान किया गया है । 


. अल्प सूचना पर सत्र बुलाये जाने का न तो कोई औचित्य प्रदान किया गया है और ना ही कोई एजेण्डा प्रस्तावित किया गया है। सामान्य प्रक्रिया में सत्र आहूत किए जाने के लिए 21 दिन का नोटिस दिया जाना आवश्यक होता है ।


. राज्य सरकार को यह भी सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिए गए हैं कि सभी विधायकों की स्वतन्त्रता एवं उनका स्वतंत्र आवागमन भी सुनिश्चित किया जावे । 


. कुछ विधायकों की निर्योग्यता का प्रकरण माननीय उच्च न्यायालय और माननीय सर्वोच्च न्यायालय में भी विचाराधीन है। उसका संज्ञान भी लिए जाने के निर्देश राज्य सरकार को दिए गए हैं। साथ ही कोरोना के राजस्थान राज्य में वर्तमान परिपेक्ष्य में तेजी से फैलाव को देखते हुए किस प्रकार से सत्र आहूत किया जायेगा, इसका भी विवरण प्रस्तुत किए जाने के निर्देश दिए गए हैं ।


. राजभवन द्वारा स्पष्ट रूप से निर्देशित किया गया है कि प्रत्येक कार्य के लिए संवैधानिक मर्यादा और सुसंगत नियमावलियों में विहित प्रावधानों के अनुसार ही कार्यवाही की जावे।


. यह भी कहा गया है कि राज्य सरकार का बहुमत है तो विश्वास मत प्राप्त करने हेतु सत्र आहूत करने का क्या औचित्य है।


 


Thursday, July 23, 2020

कोल्ड स्टोरेज से माल गायब होने का मामला, इस्तगासे के जरिए रिपोर्ट कराई दर्ज

जयपुर। मुरलीपुरा थाना इलाके में एक महिला ने कोल्ड स्टोरेज फर्म के विरुद्ध माल खुर्द—बुर्द करने का एक मामला इस्तगासे के जरिये दर्ज करवाया है।


प्रताप नगर विस्तार निवासी वंदना जैन ने रिपोर्ट में बताया है कि बनीपार्क निवासी कृष्णमुरारी गुप्ता व अन्य से बातचीत हुई थी तो उन्होंने मुहाना मंडी में खुद का कोल्ड स्टोरेज बताया। उनकी बातों में आकर 2019 में चना छिलका के 8291 बैग रखवाए थे जिनका कुल वजन 2173.10 क्विंटल था। बाद में काफी माल निकालकर बेचान कर दिया। लेकिन वहां पर जनवरी 2020 के करीब 673 बैग बचे थे जिनकी अभी तक सुपुर्दगी नहीं की और कोल्ड स्टोर संचालकों से बातचीत करते हैं तो टालमटोली की। 


Wednesday, July 22, 2020

इस सरकारी स्कूल की छात्राओं ने जिले में किया नाम रोशन

हिण्डौन सिटी। 12वीं कला वर्ग के परिणाम में उपखण्ड क्षेत्र के गाँव फाजिलाबाद के स्वर्गीय जयदेव पाठक राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की दो बेटियों ने बुलंदियों झण्डे गाड़ दिये है। पनबेड़ा गाँव के मजदूर रामफूल जाटव की होनहार पुत्री पूजा जाटव ने 93.40 प्रतिशत एवं लालाराम पुरा गाँव के किसान धनसिंह की पुत्री पूजा मीणा ने भी 93.40 प्रतिशत इसी प्रकार मीनू कुमारी मीना पुत्री हेमराज मीना ने 91.20 प्रतिशत अंक प्राप्त कर सरकारी विद्यालय एवं अपने क्षेत्र का गौरव बढ़ाया है।



प्रधानाचार्य एन जी राम मीणा ने बताया कि 12वीं कला वर्ग का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। कुल 97 परीक्षार्थियों में से 56 प्रथम श्रेणी में,40 द्वितीय श्रेणी में,01 तृतीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए। पूजा जाटव ने बताया कि वह कलेक्टर बनकर देश की सेवा करना चाहती है। इसी प्रकार पूजा मीणा में भी कलेक्टर बनकर देश को सेवा करना चाहती है। तीनों छात्राओं ने बताया कि वे 6 घण्टे नियमित व परीक्षा के दिनों में 10 घण्टे पढ़ती थी। विद्यालय के हिंदी साहित्य के व्याख्याता संतोष कुमार गुप्ता ने बताया कि विद्यालय के 15 विधार्थियों के 75 प्रतिशत से अधिक अंक आये है। पूजा जाटव 93.40 प्रतिशत ,पूजा मीणा 93.40, मीनू कुमारी मीना 91.20, उदयराम गुर्जर 86.00,चंचल मीना 83.20,दिव्या शर्मा 79.60, देवेन्द्र प्रजापत 79.60, अर्चना कुमारी मीना 79.20, नीतेश जांगिड 78.20, साक्षी शर्मा 78.00, निशा कुमारी 77.20,हेमन्त मीना 75.80, बबीता कुमारी 75.80, शिवकुमार तेवतिया 75.00 प्रतिशत अंक प्राप्त किये। सभी विद्यार्थियों ने अपनी उपलब्धि का श्रेय प्रधानाचार्य, सभी शिक्षकों से मिली प्रेरणा के साथ माता - पिता को दिया। समाजसेवी मदन मोहन भास्कर ने बताया कि स्थानीय विद्यालय की छात्राओं ने विषम परिस्थितियों,अथक गरीबी में पली बढ़ी होने के बावजूद भी वो कर दिखाया जो सब सुविधाएँ मिलने के बाद भी नहीं कर पाते है। भास्कर ने प्रसाशन से व भामाशाहों से अनुरोध किया है कि विद्यालय के सर्वांगीण विकास व इन बेटियों की आगे की पढ़ाई के लिए सहयोग जरूर करें एवं अपने बच्चों का दाखिला सरकारी विद्यालयों में कराये ।


Tuesday, July 21, 2020

करौली जिले में कोरोना के बढ रहे केस, सोशल डिस्टेसिंग नियमों की उड रही धज्जियां

करौलीजिले में कोरोना वायरस अपने पैर पसार रहा है और बीते दिनों में कोरोना के कई मरीज अचानक बढ कर सामने आने लगे हैं जिससे प्रशासन भी हैरान है। जबकि दूसरी तरफ जिले में सख्ती नहीं बरतें जाने से लोग सोशल डिस्टेसिंग नियमों की खुले में धज्जियां उडा रहे हैं।



प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में सोमवार को एक साथ 39 मरीज संक्रमित पाए गए जिससे अब जिले में कुल आंकड़ा 236 पहुंच गया है।


हिण्डौन में बढे कोरोना मरीज


इधर हिण्डौन शहर में भी अब कोविड 19 वायरस के मरीजों की संख्या में वृद्धि हुई है और सोमवार को 16 संक्रमित मरीज सामने आए हैं जिससे लोगों में भय का माहौल बना हुआ है हालांकि हिण्डौन में कोरोना केस बढने पर प्रशासन चौकन्ना हो गया है। 


सख्ती नहीं होने से सोशल डिस्टेसिंग नियमों की अनदेखी


हिण्डौन शहर में पुलिस प्रशासन की ओर से सख्ती नहीं किए जाने से लोग लापरवाह हो गए हैं और बाजारों में सोशल डिस्टेसिंग नियमों की आसानी से धज्जियां उड़ती देखी जा सकती है। इसके अलावा लोग बिना मास्क पहने हुए खुले में घूम रहे हैं। शहर के स्थानीय जागरूक लोगों व संगठनों ने हिण्डौन उपखंड में सख्ती किए जाने की मांग की है। 


Thursday, July 16, 2020

मनोनीत पार्षदों का हिण्डौन रीको में हुआ स्वागत

हिण्डौन सिटी। रीको औद्योगिक क्षेत्र में बुधवार को हिण्डौन नगर परिषद में मनोनीत पार्षद और रीको उद्योग मंडल के मीडिया प्रभारी एम इक़बाल बबलू और अंसार अहमद का उद्योग मंडल संरक्षक गोपाल शर्मा ने अपने प्रतिष्ठान गायत्री स्टोन पर साफा और माला पहना कर उनका स्वागत किया। इस अवसर पर करौली जिला उद्योग केंद्र के महा प्रबंधक कमलेश कुमार मीणा, रीको के क्षेत्रिय प्रबंधक महेश मीणा,रीको उद्योग मंडल अध्यक्ष शिवकुमार सिंहल, उद्यमी विनोद शर्मा, गिरवर शरण जोशी, सहित कई उद्यमी मौजूद थे।



            इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगों ने दोनों पार्षदों के मनोनयन पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि रीको के एक साथ दो दो उद्यमियों के नगर परिषद में मनोनयन से रीको औद्योगिक क्षेत्र को भी कुछ विकास के कार्यों का लाभ मिल सकेगा। साथ ही शहर के विकास में भी मनोनीत पार्षद अपनी प्रभावी भूमिका निभाएंगे। दोनों पार्षदों एम इक़बाल और अंसार अहमद ने भी सभी उपस्थित लोगों को भरोसा दिलाया कि विकास के कार्यों में वह अपनी प्रभावी भूमिका निभाएंगे। दोनों पार्षदों ने अपने सम्मान के प्रति आभार भी प्रकट किया।


पॉजिटिव लोगों के समय पर उपचार से रिकवरी रेट में सुधार तथा मृत्यु दर में निरन्तर कमी -डॉ. रघु शर्मा

जयपुर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कहा है कि सेम्पल जांच की संख्या को बढाकर औसतन प्रतिदिन 25 हजार करने से पॉजिटिव की संख्या में तो वृद्धि हो रही है लेकिन इससे डरने की जरूरत नही है। पॉजिटिव लोगों का जल्दी पता लगने से उनका समय पर उपचार हो रहा है और इससे रिकवरी रेट में सुधार तथा कोरोना से होने वाले मृत्यु दर में निरन्तर कमी आ रही है।



डॉ. शर्मा ने गुरूवार को कोरोना की रोकथाम एवं नियंत्रण के संबंध में आयोजित उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक में यह जानकारी दी। बैठक में प्रमुख शासन सचिव चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अखिल अरोड़ा, चिकित्सा शिक्षा सचिव वैभव गैलरिया, एमडी एनएचएम नरेश ठकराल, आरयूएचएस के कुलपति डॉ. राजाबाबू पंवार, एसएमएस मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. सुधीर भण्डारी, निदेशक जनस्वास्थ्य डॉ. के. के. शर्मा सहित संबंधित अधिकारीगण मौजूद थे।


कोरोना से होने वाली मृत्यु दर कम होकर अब 2 प्रतिशत


चिकित्सा मंत्री ने प्रदेश में कोरोना की स्थिति की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने बताया कि प्रदेश में अब तक 11 लाख से अधिक कोरोना सेम्पल की जांच की जा चुकी है। प्रदेश में 27 स्थानों पर कोरोना जांच की सुविधा उपलब्ध कराई जा चुकी है। प्रदेश में प्रति 10 लाख सेम्पल की दृष्टि से राजस्थान देश के अग्रणी प्रदेशों में शामिल है। राष्ट्रीय औसत 9168 की तुलना में राजस्थान में प्रति 10 लाख की आबादी पर 14122 सेम्पल लिये जा रहे है। राजस्थान की पॉजिटिव रेट 2.35 प्रतिशत है जबकि राष्ट्रीय औसत 7.82 है। इसी प्रकार राजस्थान की रिकवरी रेट लगभग 74 प्रतिशत है जबकि राष्ट्रीय औसत 63.27 प्रतिशत है। राजस्थान में कोरोना से होने वाली मृत्यु दर कम होकर अब 2 प्रतिशत रह गई है जबकि राष्ट्रीय औसत 2.60 है। जुलाई माह में राजस्थान कोरोना से होने वाली मृत्यु दर 1.54 प्रतिशत रही है।


अधिक पॉजिटिव आने वाले जिलों में अतिरिक्त चिकित्सा दल


उन्होंने अधिक पॉजिटिव आने वाले जिलों में अतिरिक्त चिकित्सा दल एवं अधिकारियों को भिजवाने के निर्देश दिये। उन्होंने कोरोना के संबंध में संचालित किये जा रहे जागरूकता अभियान को निरन्तर जारी रखने की आवश्यकता प्रतिपादित की। उन्होंने प्रदेश भर में कोरोना के सुपर स्प्रेडर्स व घरेलु कार्य करने वालो के बारे में सावधानी बरतने पर बल दिया। कार्य स्थलों पर कोरोना के रोकथाम के संबंध में संबंधित मालिक की जिम्मेदारी तय करने एवं लापरवाही पाये जाने पर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।


 


 


Tuesday, July 14, 2020

जीवन ज्योति फॉउन्डेशन के सदस्यों ने किया रक्तदान

करौली  जीवन ज्योति फाउंडेशन के सदस्यों ने रक्तदान कर संबंधित मरीजों को रक्त उपलब्ध कराने का पुनीत कार्य किया।जीवन ज्योति फाउंडेशन के मीडिया प्रभारी मदन मोहन भास्कर ने बताया कि करौली के राजकीय चिकित्सालय में भर्ती मरीज सुखदेव डागुर के लिए राजस्थान पुलिस में कार्यरत वरगमा निवासी विष्णु चौधरी ने रक्तदान कर रक्त उपलब्ध कराया।



इसी प्रकार मगन बाई निवासी चिनायटा को रामचन्द्र गोयल निवासी वजीरपुर ने रक्तदान कर रक्त उपलब्ध कराने का पुनीत कार्य किया। मरीजों के परिजनों ने जीवन ज्योति फाउंडेशन व रक्त दाता विष्णु चौधरी व रामचन्द्र गोयल का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर टीम के सदस्य हरेन्द्र डागुर, राजवीर डागुर,वेदप्रकाश गर्ग, राजस्थान पुलिस में कार्यरत राधामोहन, हरवीर आदि उपस्थित रहे।जीवन ज्योति फाउंडेशन के संचालक ओमप्रकाश डागुर ने बताया कि रक्तदाता विष्णु चौधरी व मोटिवेटर सुबह सिंह जाटव पुलिस विभाग में नौकरी करने के साथ साथ पिछले कई वर्षों से सामाजिक सेवा करके मानवता का परिचय दे रहे। पूरी टीम ने उक्त रक्तवीरों का आभार व्यक्त किया ।


हिण्डौन कोतवाली के नए सीआई ने ली सीएलजी सदस्यों की बैठक, इन मामलों पर हुई चर्चा


हिण्डौन सिटी। हिण्डौन कोतवाली के नए थानाधिकारी हेमेंद्र चौधरी ने थाने में सीएलजी सदस्यों की बैठक ली। इस दौरान कई महत्वपूर्ण मामलों पर चर्चा की गई और सीएलजी सदस्यों ने अपने सुझाव दिए।


इस दौरान सीएलजी सदस्य डॉक्टर टी एस मक्कड़, पार्षद एम. इक़बाल बबलू, मोहिनी सिंघल, मानसिंह गुर्जर, अमीन शाह आदि लोग मौजूद रहे। बैठक में सीआई ने कहा कि नए व्हीकल एक्ट के प्रति लोगों को जागरूक करने में CLG सदस्य अपनी भूमिका निभाएं, नए नियम में भारी जुर्माने का प्रावधान है। वहीं सीएलजी सदस्यों ने कहा कि उप पुलिस अधीक्षक के निवास के पास लगाए गए बेरिकेड्स का अब कोई औचित्य नहीं है, अतः इसे हटवाया जाए। क्यों कि इससे लोगों को बहुत परेशानी हो रही है।


 


Monday, July 13, 2020

हिण्डौन में बढ रहे कोरोना के मामले, जानिये इस तरह हो रही हैं लापरवाही

हिण्डौन सिटी। करौली जिले के हिण्डौन शहर में कोरोना महामारी के नए केस आए दिन सामने आते जा रहे हैं दूसरी तरफ शहर में सोशल डिस्टेसिंग नियमों का जमकर उल्लंघन हो रहा है और स्थानीय नगर परिषद व प्रशासन इस मामले में सख्ती नहीं बरत रहा है। 


गौरतलब है कि करौली जिले में पिछले कुछ दिनों से कोरोना केस लगातार सामने आ रहे हैं जिससे लोगों में भय व्याप्त है। हिण्डौन शहर में भी अलग अलग जगहों पर केस सामने आ रहे हैं। इधर शहर के चौबे पाडा में एक साथ अब तक 3 लोग संक्रमित हो चुके हैं जिसमें एक महिला, एक युवक व एक वृद्धा है। चौबे पाडा के लोगों ने बताया कि अभी तक इस इलाके में नगर परिषद व स्थानीय प्रशासन ने सेनीटाईजेशन नहीं करवाया है जिससे संक्रमण का खतरा बना हुआ है और लोगों में भय व्याप्त है। इस मामले में परेशान लोगों ने जिला प्रशासन के आला अधिकारियों को अवगत करवाया है।



हिण्डौन में लोग हुए लापरवाह, सोशल डिस्टेसिंग का उल्लंघन


शहर में लोग जमकर लापरवाही बरत रहे हैं और स्थानीय पुलिस प्रशासन भी इस मामले में विशेष ध्यान नहीं दे रहा है। बाजारों में ज्यादातर लोग बिना मास्क लगाएं व सोशल डिस्टेसिंग नियमों का उल्लंघन करते हुए आसानी से देखें जा सकते हैं। हालांकि प्रशासन की ओर से जुर्माना करने की कार्यवाही की जा रही है लेकिन इसके बावजूद लोगों की सेहत पर कोई खास असर नहीं पड रहा है और लोग इस तरह से बाजारों में निकल रहे हैं जैसे कि कोरोना पूरी तरह खत्म हो चुका है। शहर के जागरूक व गणमान्य लोगों ने जिला प्रशासन के आला अधिकारियों से इस मामले में विशेष ध्यान दिए जाने की मांग की है।


Friday, July 10, 2020

पार्षद मनोनीत होने पर हिण्डौन विधायक का जताया आभार, हुआ स्वागत

हिण्डौन सिटी। नगर परिषद हिन्डौन में विधायक भरोसी लाल जाटव की अभिशंसा पर मनोनीत हुये पार्षद एम. इक़बाल बबलू और अंसार अहमद के लिए शहर के कछवाया पाड़ा चौक में आयोजित स्वागत समारोह में विधायक भरोसी लाल का आभार जताया गया और लोगों ने स्वागत किया।



सम्मान कार्यक्रम में विधायक भरोसी लाल के साथ कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश मामू, कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष ब्रजेश कुमार जाटव, कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष नरेश गुर्जर आदि मौजूद रहे जिनका माला व साफ़ा पहनाकर स्वागत किया गया।


एड-



समारोह को संबोधित करते हुए विधायक भरोसी लाल जाटव ने अपने स्वागत सम्मान के लिए आयोजकों को धन्यवाद देते हुए कहा कि जनहित के कार्यों एवं कार्यकर्ताओं के मान सम्मान के लिए वह दृढ़ संकल्पित हैं, और विकास कार्यों के लिए उनसे जो बन पड़ेगा यथासम्भव वो सभी कार्य करेंगे। कार्यक्रम में मदरसा रियाजुल उलूम के सदर मोहम्मद सलीम उलमा कॉन्सिल के कन्वीनर कारी नईंम ए पी सी आर के जिलाध्यक्ष एडवोकेट शाकिर मिर्जा कदीर खान शकील पठान आरीफ़ खान बांसवाड़ा,हाजी हमीद मनिहार हाजी जहूर अकाउंटेंट, अब्दुल लतीफ रोडवेज पूर्व पार्षद जल्लो मिस्त्री अमिनुर्हमांन ज़ेदी सत्तार मुंशी, फारुक पठान नावेद पठान तौसीफ़ अहमद (चुन्नु) रावुद्दीन कुरेशी बकील कुरेशी इमरान सेफी वाहिद राईन ,चांद मिस्त्री बब्बू मिस्त्री,मुबारक सेफी, खेराती खाँ, लईक खाँ वाहिद खाँ आदि समाज के कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।


 


Thursday, July 9, 2020

जयपुर जिला कलक्टर ने ली प्रभारी अधिकारियों की बैठक, दिए ये निर्देश

-दिशानिर्देशों की पालना एवं संवेदनशीलता पर दिया जोर



जयपुर। जिला कलक्टर (जयपुर) अंंतर सिंह नेहरा ने गुरूवार को जिला प्रशासन के सभी प्रभारी अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में  नेहरा ने जिला प्रशासन के अधिकारियों से अपनी अपेक्षाएं बताते हुए कहा कि सभी प्रभारी अधिकारी निर्धारित दिशा निर्देशों की पालना करते हुए अपने दायित्वों को जिम्मेदारी से पूरा करें। कोई भी फाइल बिना वजह रोकी नहीं जाए एवं किसी भी विषय पर बार-बार जानकारी मांगकर विषय के निस्तारण में विलम्ब नहीं किया जाए। 


जिला कलेक्टर ने निर्देशित किया कि जिला प्रशासन में प्रभारी अधिकारियेां को प्राप्त होने वाली विभिन्न प्रकार की शिकायतों में यदि कोई तथ्यात्मक सत्यता नजर आए तो ऎसी शिकायतों की पुष्टि कर उन्हें गंभीरता और समयबद्धता से निस्तारित किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी अधिकारी आम व्यक्ति के प्रति संवेदनशील रहते हुए उनकी समस्याओं के अधिक से अधिक निस्तारण के प्रयास करें।बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रथम इकबाल खान, द्वितीय  पुरूषोत्तम शर्मा, तृतीय राजेन्द्र कविया, चतुर्थ अशोक कुमार, ईस्ट राजीव पाण्डे, नॉर्थ बीरबल सिंह, दक्षिण शंकरलाल सैनी एवं अन्य प्रभारी अधिकारी शामिल हुए। 


5 पौधे लगाकर पौधारोपण अभियान की शुरुआत 

हिण्डौन सिटी। जमीअत उलेमा ए हिंद की ओर से आज शहर के नेहरू पार्क में पौधारोपण किया गया।



संगठन के जनरल सेक्रेटरी हाफिज सईद अहमद ने बताया कि तहसील अध्यक्ष हाफिज बाबुद्दीन के नेतृत्व में शहर के चौपड़ सर्कल स्थित नेहरू पार्क में छायादार 5 पौधे लगाकर पौधारोपण अभियान की शुरुआत की गई। तहसील सदर ने बताया कि संगठन द्वारा हिंडौन तहसील क्षेत्र में पौधारोपण अभियान में 1000 पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है।


इस अवसर पर नगर परिषद के उपसभापति नफीस अहमद विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि विश्व में प्रकृति का संतुलन बनाए रखने के लिए पौधारोपण बहुत आवश्यक है।जमीअत उलमा हिंद द्वारा पौधारोपण अभियान की शुरुआत करना सराहनीय कार्य है। पौधों की समय-समय पर देखभाल करते रहना आवश्यक है।इस अवसर पर संगठन के नायब सदर मुफ्ती अब्दुल हमीद मुफ्ती सद्दाम मुफ्ती फारूक मौलाना मुजम्मिल आदि मौजूद रहे।


 


 


Wednesday, July 8, 2020

मनोनीत पार्षदों ने हिण्डौन नगर परिषद में ली शपथ

हिण्डौन सिटी।  नगर परिषद मेंं राज्य सरकार द्वारा मनोनीत पार्षदों का शपथ समारोह आयोजित हुआ और उप जिला कलेक्टर सुरेश यादव ने पांच में से चार सदस्यों को पद की शपथ दिलाई।


प्राप्त जानकारी के अनुसार चार पार्षदों एम इक़बाल बबलू, अंसार अहमद पठान, भरतसिंह जाटव, और कृष्णा कुमारी को एसडीएम ने शपथ दिलाई। पांचवें पार्षद कृष्ण कांत गोयल के शहर से बाहर होने के कारण वह शपथ नहीं ले सके। इस अवसर पर नगर परिषद कमिश्नर प्रेमराज मीणा भी मौजूद थे।



शपथ समारोह के बाद नगर परिषद के प्रांगण में नव मनोनीत पार्षदों के समर्थकों ने सभी को फूल मालाओं से लाद दिया। उनके समर्थकों ने मिठाई बांटी कर अपनी खुशी का इज़हार किया। इस अवसर पर सलीम खान, कदीर खां, इमरान सेफी, तौसीफ अहमद चुन्नु, कारी नईम ,फारुख खां साहब, बकील कुरेशी,आरिफ पठान, जब्बार खां,शाकिर खाँ,मनीष कुमार जाटव, धीरज नोनिया,उमेश जाटव, विशाल जाटव, रूप सिंह, साजन वाल्मीकि, सोहन सिंह फौजी सहित अनेकों लोग मौजूद थे।


Sunday, July 5, 2020

पेट्रोल, डीजल की बढती कीमत के विरोध में सांगानेर कांग्रेस ने दिया पहला वर्चुअल धरना

       -श्रीराम इंदौरिया की रिपोर्ट-


जयपुर। सांगानेर विधानसभा क्षेत्र में सांगानेर व मानसरोवर कांग्रेस ब्लॉक के संयुक्त तत्वावधान मेंं पेट्रोल-डीजल की बढती कीमत के विरोध में कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार के खिलाफ पहला वर्चुअल धरना दिया गया। इस धरने में फेसबुक के माध्यम से 20 हजार से ज्यादा लोग भी जुड़े।



इस धरने को कांग्रेस नेता पुष्पेंद्र भारद्वाज, सांगानेर ब्लॉक अध्यक्ष दिनेश व्यास व मानसरोवर ब्लॉक अध्यक्ष मनोज पाण्डेय ने सम्बोधित किया वहींं धरने का संचालन डाॅ. बुद्धि प्रकाश बैरवा ने किया। धरने में कांग्रेस कार्यकर्ता जय वशिष्ठ, शंकर बाजडोलिया, डाॅ.प्रदीप शर्मा व राजू यादव ने तकनीकी सहयोग दिया एवं धरने के पश्चात पांच सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल ने सांगानेर उपखण्ड़ अधिकारी को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन भी दिया।


श्रावण माह कल से प्रारंभ,5 सोमवार के साथ बन रहे हैं ये खास योग

भगवान शिव की आराधना के पावन माह श्रावण का कल सोमवार से शुभारंभ हो रहा है और खास संयोग यह है कि इस बार सावन माह में पांच सोमवार का अद्भुत संयोग बन रहा है और सावन सोमवार से शुरू होकर सोमवार को ही समापन हो रहा है।



कल सोमवार छह जुलाई से सावन का महीना शुरू होगा। इस बार सावन 29 दिन तक चलेगा और तीन अगस्त सोमवार के दिन ही इसका समापन होगा।


सावन माह में 06 जुलाई, 13 जुलाई, 20 जुलाई, 28 जुलाई, 03 अगस्त को सोमवार पड रहे हैं और 18 जुलाई को प्रदोष व्रत, 23 जुलाई को हरियाली तीज, 25 जुलाई को नाग पंचमी व 3 अगस्त को रक्षाबंधन पर्व है। 


सावन माह भगवान शिव को अधिक प्रिय है और विधिवत पूजा अर्चना व व्रत कर भोलेनाथ को प्रसन्न कर मनचाहा वरदान पाया जा सकता है।


हिण्डौन सिटी में सुबह से बिजली खेल रही आंख मिचोली, लोग हो रहे परेशान

हिण्डौन सिटी। हिण्डौन शहर में आज रविवार सुबह करीब 6 बजे से बिजली आंख मिचोली खेेेल रही है जिससे सैकड़ों लोग परेशान हो रहे हैं। इधर इस मामले में विद्युत निगम के स्थानीय अधिकारी भी संतोषजनक जवाब नहीं दे पा रहे हैं कि बिजली की इस समस्या का कब समाधान होगा।



प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर की कई कालोनी में आज सुबह 6 बजे से दोपहर 12 बजे तक बिजली गुल रही जिससे इस गर्मी के मौसम में लोग भारी परेशान हो रहे हैं। इधर बिजली की इस बार बार कटौती के बारे में जब हिण्डौन विद्युत निगम अधिकारियों से फोन पर बात की गई तो बताया गया कि जाट की सराय के पास विद्युत संबंधित कोई कार्य चल रहा है और जल्दी ही समस्या का समाधान कर बिजली आपूर्ति की जाएगी मगर आश्चर्य की बात यह है कि शाम तक इस समस्या का समाधान नहीं हुआ है और अब भी हर घंटे में बार बार बिजली गुल हो रही है जिससे लोगों में रोष व्याप्त है और निगम के आला अधिकारियों को इस मामले से अवगत कराया है।


Saturday, July 4, 2020

कलक्टर के तबादले पर रीको उद्यमियों एवं गणमान्य नागरिकों ने दी भावभीनी विदाई

करौलीजिला कलेक्टर डॉ मोहन लाल यादव का तबादला होने पर जिले के रीको उद्यमियों एवं गणमान्य नागरिकों द्वारा भावभीनी विदाई दी गई।



जिले के गायत्री स्टोन ग्रुप के उद्योगपति गोपाल शर्मा ने हस्तशिल्प निर्मित मूर्ति स्मृति चिन्ह कलेक्टर को भेंट की और कहा कि जिला कलक्टर ने जिले में अच्छा लोककल्याणकारी एवं संवेदनशील शासन दिया है।वे सभी वर्गों को साथ लेकर चले। सभी विभागों के मध्य समन्वय व सामंजस्य स्थापित कर जिले के विकास के पंख लगा दिए। 


उद्योग विभाग के महाप्रबंधक कमलेश मीना ने भी स्मृति चिन्ह भेंट कर जिला कलक्टर को उनके नेतृत्व, कुशल प्रशासक, अच्छे व्यवहार व्यक्तित्व की सहारना करते हुए विदाई दी। जिला कलक्टर ने जिले में बिताए दिनों को याद किया और कहा कि एक प्रशासक को निष्पक्ष सजग सक्रिय रहकर सभी वर्गों को साथ लेकर काम करना चाहिए। सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुंचाकर जिले के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर सकते हैं।


इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर सुदर्शन तोमर, अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक प्रकाश, जिला कोषाधिकारी भरतलाल मीना सहित विभागों के अधिकारी व जिला कलक्टर कार्यालय के कार्मिक उपस्थित रहे।


रेलवे का निजीकरण देश की जनता के साथ धोखा, निर्णय को वापस ले केंद्र सरकार- खाचरियावास

जयपुर।परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा है कि रेलवे का निजीकरण करना देश की जनता के साथ धोखा है और केंद्र की भाजपा सरकार लगातार देश के कुछ बड़े उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए सरकार की जनकल्याणकारी सेवाओं को प्राइवेटाइज करके महंगा करने में लगी हुई है। रेलवे का निजीकरण जहां कुछ उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाएगा वहीं रेलवे की निजीकरण से देश के 130 करोड़ लोगों को महंगी रेल यात्रा करने पर मजबूर होना पड़ेगा।



 खाचरियावास ने जारी प्रेस बयान में आगे कहा की ठीक यह उसी तरह होगा जिस तरह पेट्रोल-डीजल पर रोज एक्साइज ड्यूटी बढ़ाकर केंद्र सरकार अपना पल्ला झाड़ रही है और आम आदमी महंगाई के बोझ तले दब रहा है, उसी तरह रेलों का नियंत्रण निजी हाथों में जाने के बाद रेलवे के कर्मचारी, रेलवे के साथ जुड़े करोड़ों मजदूर, व्यापारी, कर्मचारी सभी दुखी हो जाएंगे। सभी बड़े उद्योगपति अपने स्तर पर अपने मुनाफे को देखते हुए रेलवे की नीतियां निर्धारित करेंगे।खाचरियावास ने कहा कि रेलवे का निजीकरण देश की जनता के साथ धोखा है। केंद्र सरकार को जनहित में रेलवे के निजीकरण को वापस लेना चाहिये।


Friday, July 3, 2020

बडी खबर: देर रात आईएएस तबादला सूची जारी, सिद्वार्थ सिहाग करौली कलेक्टर

जयपुर। राज्य सरकार ने आज देर रात 103 आईएएस की तबादला सूची जारी कर दी है। सूची में कई जिलों के कलेक्टर भी बदल दिए गए हैं। करौली के जिला कलेक्टर डा. मोहन लाल यादव का तबादला हो गया है और उनकी जगह झालावाड़ जिला कलेेेक्टर सिद्वार्थ सिहाग का करौली जिला कलेक्टर पद पर तबादला किया गया है।


देखें पूरी लिस्ट-







 


 


66 IPS अफसरों के तबादले, देखें लिस्ट

जयपुर। देर रात आईएएस अधिकारियों के तबादले की सूची जारी होने के बाद अब आज शुक्रवार शाम 66 आईपीएस अफसरों के ट्रांसफर की सूची भी जारी हो गई है और बडा फेरबदल हुआ है।


देखें पूरी लिस्ट-





बडी खबर: देश में दिल्ली-एनसीआर सहित इन जगहों पर भूकंप के झटके,घरों से बाहर निकले लोग

जयपुर। एक बार फिर आज दिल्ली-एनसीआर सहित देश में कई जगहों पर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं।



प्राप्त जानकारी के अनुसार आज शुक्रवार शाम करीब 7 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप के झटके इतने तेज थे कि लोग घबराकर अपने घरों से बाहर निकल गए। जानकारी के अनुसार रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.5 मापी गई और भूकंप का केंद्र गुरुग्राम बताया जा रहा है।


भूकंप के झटके दिल्ली समेत नोएडा, फरीदाबाद,गाजियाबाद,राजस्थान में अलवर-बहरोड़ व जयपुर तक महसूस किए गए हैं।


ताजा खबरों के लिए लोकप्रिय समाचारपत्र 'राजस्थान मीडिया' के फेसबुक पेज rajasthan media को लाइक करें,ट्विटर पर @rajasthan_media फॉलो करें,खबर rajasthanmedianews@gmail.com पर मेल करें। 


बुकिंग एजेण्ट को टिकिट बिक्री पर अब 3 प्रतिशत तक प्रोत्साहन राशि मिलेगी

जयपुर। राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम द्वारा राजस्व में बढोतरी व लोगो की सुविधा के लिये बुकिंग ऐजेण्टो की संख्या बढानें एवं कोरोना संक्रमण के दौर में लोगो को रोजगार देने के उद्देश्य से बुकिंग एजेण्ट को अधिकतम 3 प्रतिशत प्रोत्साहन राशि का भुगतान करने के आदेश जारी किये गये है।


 


इस सम्बन्ध में राजस्थान रोडवेज के सीएमडी नवीन जैन ने बताया कि राजस्थान रोडवेज की बुकिंग ऐजेण्ट योजना में बुकिंग ऐजेण्ट को 2 से 5 लाख रू0 की मासिक बिक्री पर 2 प्रतिशत, 5 से 6 लाख तक 2.25 प्रतिशत, 6 से 7 लाख तक 2.50 प्रतिशत, 7 से 8 लाख तक 2.75 प्रतिशत एवं 8 लाख से अधिक मासिक टिकिट बिक्री पर 3 प्रतिशत प्रोत्साहन राशि देय होगी। बुकिंग ऐजेण्टो को टिकिटो की मासिक बिक्री पर नियमानुसार अधिकतम 5 प्रतिशत कमीशन दर पहले की तरह मिलती रहेगी। केन्द्रीय बस स्टेण्ड, जयपुर पर नियुक्त बुकिंग एजेण्ट को 5 लाख रू0 तक मासिक टिकिट बिक्री पर 2 प्रतिशत, 5 से अधिक राशि पर 2.5 प्रतिशत कमीशन देय होगा। तथा पृथक से प्रोत्साहन राशि देय नहीं होगी। उल्लेखनीय है कि पूर्व में बुकिंग ऐजेण्ट योजना के तहत् बुकिंग ऐजेण्ट को 2 लाख रू0 से अधिक राशि पर 2 प्रतिशत प्रोत्साहन राशि राजस्थान रोडवेज द्वारा दी जा रही थी।


ताजा खबरों के लिए लोकप्रिय समाचारपत्र 'राजस्थान मीडिया' के फेसबुक पेज rajasthan media को लाइक करें,ट्विटर पर @rajasthan_media फॉलो करें,खबर rajasthanmedianews@gmail.com पर मेल करें। 


बडी खबर : हिण्डौन नगर परिषद में 5 पार्षद मनोनीत


-नव मनोनीत पार्षद एम इकबाल बबलू-


हिण्डौन सिटी। राज्य सरकार की ओर से राजनैतिक नियुक्तियों के तहत हिण्डौन नगर परिषद में 5 पार्षदों को मनोनीत किया गया है। जारी सूची के अनुसार एम इकबाल बबलू, अंसार अहमद,भरत सिंह,कृष्णा कुमारी, कृष्णकांत गोयल को नव पार्षद मनोनीत किया गया है।


ताजा खबरों के लिए लोकप्रिय समाचारपत्र 'राजस्थान मीडिया' के फेसबुक पेज rajasthan media को लाइक करें,ट्विटर पर @rajasthan_media फॉलो करें,खबर rajasthanmedianews@gmail.com पर मेल करें। 


भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी राजीव स्वरूप ने संभाला मुख्य सचिव का पदभार

जयपुरभारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी राजीव स्वरूप ने शुक्रवार को राज्य के मुख्य सचिव पद का पदभार ग्रहण किया। निवर्तमान मुख्य सचिव डी.बी. गुप्ता ने उन्हें पदभार सौंपा।



मुख्य सचिव ने कार्यभार संभालने के बाद कहा कि कोरोना महामारी के चलते देश एवं राज्य में पिछले कुछ महीने से गम्भीर स्थिति रही है एवं मुख्यमंत्री के कुशल नेतृत्व में हमने प्रदेश में कोरोना नियंत्रण का कार्य बखूबी संभाला है। उन्होंने कहा कि अब मुख्य सचिव के पद के रूप में नई जिम्मेदारी मिली है, जिसे वे पूरी प्रतिबद्धता के साथ निभाएंगे।



उन्होंने कहा कि राज्य की प्राथमिकता है कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं मजबूत बनाते हुए राज्य की खुशहाली की दिशा में लगातार काम किया जाए। उन्होंने कहा कि समयबद्ध तरीके से सभी विभागों की टीमों के समन्वय से और बेहतर काम किया जाएगा। इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य सचिव, सार्वजनिक निर्माण विभाग श्रीमती वीनू गुप्ता, आयुक्त, सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग महेन्द्र सोनी एवं अन्य अधिकारी मौजूद थे।


ताजा खबरों के लिए लोकप्रिय समाचारपत्र 'राजस्थान मीडिया' के फेसबुक पेज rajasthan media को लाइक करें,ट्विटर पर @rajasthan_media फॉलो करें,खबर rajasthanmedianews@gmail.com पर मेल करें। 


Thursday, July 2, 2020

राजस्थान रोडवेज़ के मुख्य प्रबंधकों व अधिकारियों के ट्रांसफर, देखें लिस्ट

जयपुर। राजस्थान रोडवेज़ के मुख्य प्रबंधकों व अधिकारियों के आज गुरुवार को तबादले किए गए हैं। राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक नवीन जैन ने ये आदेश जारी किए हैं। 


देखें पूरी लिस्ट-





ताजा खबरों के लिए लोकप्रिय समाचारपत्र 'राजस्थान मीडिया' के फेसबुक पेज rajasthan media को लाइक करें,ट्विटर पर @rajasthan_media फॉलो करें,खबर rajasthanmedianews@gmail.com पर मेल करें। 


बिजली बिलों व स्कूल फीस में रियायत आदि प्रमुख मांगों को लेकर सीएम से मिला कांग्रेस विधायकों का प्रतिनिधिमंडल


जयपुर। प्रदेश में लाकडाऊन की वजह से आम जन को राहत देने लिए बिजली बिलों व स्कूल फीस में रियायत, कॉलेज-विश्वविद्यालय के छात्रों को प्रमोट करने सहित प्रमुख मांगों को लेकर आज गुरुवार को कांग्रेस विधायकों के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात की है और कोरोना संकट में राज्य सरकार द्वारा पूर्व में किए ऐतिहासिक कार्यों के लिए धन्यवाद दिया एवं आमजन हित में राहत के लिए कुछ प्रमुख मांगें भी की हैंं।


परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, मुख्य सचेतक डॉ.महेश जोशी के साथ विधायक गंगा देवी, रफीक खान,लक्ष्मण मीणा, वेदप्रकाश सोलंकी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से आज मुलाकात की और प्रदेश की आमजनता के हित में ये प्रमुख मांगें की हैंं। मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधिमंडल को विश्वास दिलाया कि राज्य सरकार ने पहले भी आमजन हित में कई विशेष कार्य किए और कोरोना संकट में हमेशा जनता के साथ है।


ताजा खबरों के लिए लोकप्रिय समाचारपत्र 'राजस्थान मीडिया' के फेसबुक पेज rajasthan media को लाइक करें,ट्विटर पर @rajasthan_media फॉलो करें,खबर rajasthanmedianews@gmail.com पर मेल करें। 


प्रदेश महिला कांग्रेस सचिव शशि गुप्ता जुटींं कोरोना जागरूकता अभियान में, इस तरह किया प्रचार

जयपुर। राजस्थान सरकार की ओर से चलाए जा रहे कोरोना जागरूकता अभियान के तहत मुख्यमंत्री अशोक गहलोत तथा उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट के आव्हान पर राजस्थान प्रदेश महिला कांग्रेस की सचिव और प्रियदर्षिनी सोलर मिशन एंड वाटर सेविंग संस्था की अध्यक्ष शशि गुप्ता ने भी अपनी टीम के साथ लोगों को कोरोना से बचाव के प्रति जागरूक करने के लिए अभियान चला रखा है। 



अभियान के तहत शशि गुप्ता और उनकी टीम जयपुर शहर के सभी विधानसभा क्षेत्रों में अलग-अलग स्थानों पर जाकर लोगोंं को कोरोना के बचाव के प्रति जागरूक करेंगी। इसी अभियान के तहत शशि गुप्ता ने विद्याधर नगर में सड़क किनारे फुटपाथ पर रहने वाली गरीब महिलाओं और बच्चों को मास्क और सैनेटाइजर बांटने के साथ ही समझाया कि किस तरह से कुछ सावधानियां बरतने से कोराना से खुद के साथ परिवार को भी बचाया जा सकता है। इस दौरान प्रदेष युवा कांग्रेस के महासचिव सुशील पारीक,जिला कांग्रेस के महासचिव मनोज गोयल भी मौजूद रहे। इस अभियान के तहत होर्डिंग्स,पोस्टर और पम्पलैट के जरिए प्रचार भी किया जा रहा है। 


ताजा खबरों के लिए लोकप्रिय समाचारपत्र 'राजस्थान मीडिया' के फेसबुक पेज rajasthan media को लाइक करें,ट्विटर पर @rajasthan_media फॉलो करें,खबर rajasthanmedianews@gmail.com पर मेल करें। 


 


 


पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों के विरोध में 'आप' राजस्थान के पदाधिकारियों का प्रदर्शन

ऊँटगाड़ी, साईकल और पैदल चलकर पहुँचे आप कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन में


 सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए किया विरोध प्रदर्शन



जयपुर। आम आदमी पार्टी राजस्थान ने बुधवार को प्रदेश की राजधानी जयपुर सहित 26 जिला मुख्यालयों और अनेक विधानसभा केन्दों पर पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ प्रदर्शन किया और जनता को महंगाई की मार से बचाने के लिए तत्काल राहत देने की मांग की। 


विरोध प्रदर्शन के दौरान प्रदेश सचिव देवेंद्र शास्त्री, प्रदेश कोषाध्यक्ष तरुण गोयल, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य दीपक मिश्रा, यूथ विंग प्रदेश संगठन सचिव अभिषेक जैन बिट्टू, शहर अध्यक्ष अमित शर्मा लियो, जयपुर शहर महिला अध्यक्ष चंद्रमुखी रेपसवाल सहित प्रदेश, संभाग, जिला, शहर और विधानसभा क्षेत्र कार्यकारिणी के वरिष्ठ पदाधिकारीयों और कार्यकर्ता ने सोशल डिस्टेंसिंग की पालना के साथ विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लिया। 


प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य दीपक मिश्रा ने बताया कि प्रदेश के सभी जिला और शहर अध्यक्षों के नेतृत्व में पेट्रोल और डीजल पर लगातार बढ़ रहे दामो को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया। प्रदेश सचिव देवेंद्र शास्त्री के नेतृत्व में शुरुवात प्रातः 11 बजे चोमू हाउस, सी-स्किम स्थित पार्टी के प्रदेश कार्यालय पर सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता एकजुट हुए और सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखकर ऊँट गाड़ी और साईकल पर सवार होकर, हाथो में तख्तियां लहराकर चल रहे थे इस दौरान कुछ कार्यकर्ता पैदल चलकर हल्लाबोल प्रदर्शन करते हुए चल रहे थे। 


प्रदेश सचिव देवेंद्र शास्त्री ने बताया कि कोरोना महामारी के दौरान जहां देशभर के लोगो की कमर काम-धंधों और बेरोजगारी से पहले ही कमर टूट चुकी है ऐसे अंतराष्ट्रीय स्तर पर पेट्रोल और डीजल के दाम घटने के बावजूद देश मे लगातार दामों को बढ़ाकर केंद्र सरकार देश की जनता के साथ विश्वासघात कर रही है। 


शहर अध्यक्ष अमित शर्मा लियो ने बताया कि एक तरफ केंद्र सरकार पेट्रोल और डीजल के दाम लगातार बढ़ाकर देश के गरीब और मध्यम आयवर्गीय परिवारों का संतुलन बिगाड़ने का काम कर रही है 


यूथ विंग प्रदेश संगठन सचिव अभिषेक जैन बिट्टू ने बताया कि आज देश मे कोरोना महामारी से सबसे ज़्यादा प्रभावित युवा वर्ग हुआ है जिसने इस संक्रमण के चलते अपने प्रत्येक हितों से समझौता किया है उसके बावजूद ना केंद्र सरकार ने युवाओं पर ध्यान दिया है और ना राज्य सरकार ने। प्रदर्शन के दौरान प्रदेश लीगल सेल उपाध्यक्ष आईजी कथूरिया, शहर महासचिव मुबारक अली, शहर लीगल सेल प्रभारी एडवोकेट अभिषेक सांघी, अरविंद अग्रवाल, कमल भार्गव, मृदुल जिंदल, संजय गोयल सहित प्रदेश व संभाग कार्यकारिणी के सदस्य, जयपुर जिला, जयपुर शहर कार्यकारिणी सहित जयपुर की 10 से अधिक विधानसभा क्षेत्रों के पदाधिकारी और कार्यकर्तागणों ने सीमित संख्या में भाग लिया।


 


 


जेडीए ने तीन माह में 145 करोड राजस्व किया अर्जित

जयपुर। जयपुर विकास प्राधिकरण आयुक्त टी. रविकांत के निरंतर प्रयासों से गत तीन माह में जेडीए को करीब 145 करोड रूपये का राजस्व प्राप्त हुआ है। जेडीए राजस्व में हो रही वृद्धि से जयपुर शहर के विकास को गति मिलेगी।



जेडीसी ने बताया कि जेडीए द्वारा कोविड-19 की विपरीत परिस्थितियों में बेहतर तरीके से कार्य करते हुए पिछले तीन माह में जेडीए परिसंपत्तियों की विक्रय से करीब 58 करोड रूपए, लीज राशि, विकास शुल्क एवं अन्य से 40 करोड रूपए की राजस्व आय जेडीए खाते में प्राप्त हुई है। साथ ही जेडीए की मोहन लाल सुखाडिया आवासीय योजना एवं प्रियदर्शिनी नगर योजना में करीब 31 करोड रूपए के 341 भूखण्ड आवंटित किए गए है तथा 18 संपत्तियों का 16 करोड रूपए में विक्रय गया है। 


Wednesday, July 1, 2020

राज्यपाल ने पौधारोपण कर मनाया जन्मदिन, मुख्यमंत्री ने दी बधाई

जयपुर। राज्यपाल कलराज मिश्र ने बुधवार को यहां राजभवन परिसर में बड और बिल्व का पौधा लगाकर अपना 79 वां जन्म दिवस मनाया। प्रदेश की प्रथम महिला श्रीमती सत्यवती मिश्र, राज्यपाल के पुत्र अमित मिश्र और पौत्र अक्षत मिश्र ने राज्यपाल कलराज मिश्र के लगाये पौधों को सींचा।



 राज्यपाल ने सुबह राजभवन मंदिर में की पूजा- राज्यपाल  कलराज मिश्र ने आज प्रातः राजभवन स्थित शिव मंदिर में पूजा अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली की कामना की। मिश्र ने प्रातः गाय को चारा खिलाया और मोरों व अन्य पक्षियों को दाना डाला।


राज्यपाल को मिली बधाई- राज्यपाल कलराज मिश्र को प्रातः काल से ही दूरभाष पर बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द, उपराष्ट्रपति एम. वैकंया नायडू और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दूरभाष पर राज्यपाल कलराज मिश्र को जन्म दिन की बधाई दी। राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने मिश्र को स्वस्थ एवं सुदीर्घ जीवन के लिए शुभकामनाएं भी दीं।


मुख्यमंत्री गहलोत ने दी राज्यपाल को बधाई- प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्यपाल मिश्र को उनके जन्म दिवस पर बधाई दी है। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सी. पी. जोशी ने भी राज्यपाल को बधाई दी।


ताजा खबरों के लिए लोकप्रिय समाचारपत्र 'राजस्थान मीडिया' के फेसबुक पेज rajasthan media को लाइक करें,ट्विटर पर @rajasthan_media फॉलो करें,खबर rajasthanmedianews@gmail.com पर मेल करें। 


 


सैय्यद शरीफ अली ने सदर थाना अधिकारी पद पर किया कार्यभार ग्रहण


 


हिण्डौन सिटी। करौली महिला थाना अधिकारी पद से स्थानांतरित हो कर आए पुलिस अधिकारी सैय्यद शरीफ अली ने आज बुधवार को हिण्डौन सदर थाना अधिकारी पद पर कार्यभार ग्रहण किया है।गौरतलब है कि सदर थाना इंचार्ज विजय सिंह छोंकर का करौली जिले से भरतपुर जिले में स्थानांतरण हो गया है। 


 


 


ताजा खबरों के लिए लोकप्रिय समाचारपत्र 'राजस्थान मीडिया' के फेसबुक पेज rajasthan media को लाइक करें,ट्विटर पर @rajasthan_media फॉलो करें और खबर rajasthanmedianews@gmail.com पर मेल करें। 


 


Featured Post

उदयपुर में आईयूआई पर एक दिवसीय वर्कशाॅप आयोजित

  70 से ज्यादा निःसंतानता रोग विषेशज्ञों ने लिया भाग निःसंतानता के इलाज की नई विधाओं पर हुई चर्चा उदयपुर । पेसिफिक मेडिकल काॅलेज एवं हाॅस्पि...