Thursday, July 9, 2020

5 पौधे लगाकर पौधारोपण अभियान की शुरुआत 

हिण्डौन सिटी। जमीअत उलेमा ए हिंद की ओर से आज शहर के नेहरू पार्क में पौधारोपण किया गया।



संगठन के जनरल सेक्रेटरी हाफिज सईद अहमद ने बताया कि तहसील अध्यक्ष हाफिज बाबुद्दीन के नेतृत्व में शहर के चौपड़ सर्कल स्थित नेहरू पार्क में छायादार 5 पौधे लगाकर पौधारोपण अभियान की शुरुआत की गई। तहसील सदर ने बताया कि संगठन द्वारा हिंडौन तहसील क्षेत्र में पौधारोपण अभियान में 1000 पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है।


इस अवसर पर नगर परिषद के उपसभापति नफीस अहमद विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि विश्व में प्रकृति का संतुलन बनाए रखने के लिए पौधारोपण बहुत आवश्यक है।जमीअत उलमा हिंद द्वारा पौधारोपण अभियान की शुरुआत करना सराहनीय कार्य है। पौधों की समय-समय पर देखभाल करते रहना आवश्यक है।इस अवसर पर संगठन के नायब सदर मुफ्ती अब्दुल हमीद मुफ्ती सद्दाम मुफ्ती फारूक मौलाना मुजम्मिल आदि मौजूद रहे।


 


 


Featured Post

उदयपुर में आईयूआई पर एक दिवसीय वर्कशाॅप आयोजित

  70 से ज्यादा निःसंतानता रोग विषेशज्ञों ने लिया भाग निःसंतानता के इलाज की नई विधाओं पर हुई चर्चा उदयपुर । पेसिफिक मेडिकल काॅलेज एवं हाॅस्पि...