जयपुर। प्रदेश में लाकडाऊन की वजह से आम जन को राहत देने लिए बिजली बिलों व स्कूल फीस में रियायत, कॉलेज-विश्वविद्यालय के छात्रों को प्रमोट करने सहित प्रमुख मांगों को लेकर आज गुरुवार को कांग्रेस विधायकों के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात की है और कोरोना संकट में राज्य सरकार द्वारा पूर्व में किए ऐतिहासिक कार्यों के लिए धन्यवाद दिया एवं आमजन हित में राहत के लिए कुछ प्रमुख मांगें भी की हैंं।
परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, मुख्य सचेतक डॉ.महेश जोशी के साथ विधायक गंगा देवी, रफीक खान,लक्ष्मण मीणा, वेदप्रकाश सोलंकी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से आज मुलाकात की और प्रदेश की आमजनता के हित में ये प्रमुख मांगें की हैंं। मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधिमंडल को विश्वास दिलाया कि राज्य सरकार ने पहले भी आमजन हित में कई विशेष कार्य किए और कोरोना संकट में हमेशा जनता के साथ है।
ताजा खबरों के लिए लोकप्रिय समाचारपत्र 'राजस्थान मीडिया' के फेसबुक पेज rajasthan media को लाइक करें,ट्विटर पर @rajasthan_media फॉलो करें,खबर rajasthanmedianews@gmail.com पर मेल करें।