जयपुर। राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम द्वारा राजस्व में बढोतरी व लोगो की सुविधा के लिये बुकिंग ऐजेण्टो की संख्या बढानें एवं कोरोना संक्रमण के दौर में लोगो को रोजगार देने के उद्देश्य से बुकिंग एजेण्ट को अधिकतम 3 प्रतिशत प्रोत्साहन राशि का भुगतान करने के आदेश जारी किये गये है।
इस सम्बन्ध में राजस्थान रोडवेज के सीएमडी नवीन जैन ने बताया कि राजस्थान रोडवेज की बुकिंग ऐजेण्ट योजना में बुकिंग ऐजेण्ट को 2 से 5 लाख रू0 की मासिक बिक्री पर 2 प्रतिशत, 5 से 6 लाख तक 2.25 प्रतिशत, 6 से 7 लाख तक 2.50 प्रतिशत, 7 से 8 लाख तक 2.75 प्रतिशत एवं 8 लाख से अधिक मासिक टिकिट बिक्री पर 3 प्रतिशत प्रोत्साहन राशि देय होगी। बुकिंग ऐजेण्टो को टिकिटो की मासिक बिक्री पर नियमानुसार अधिकतम 5 प्रतिशत कमीशन दर पहले की तरह मिलती रहेगी। केन्द्रीय बस स्टेण्ड, जयपुर पर नियुक्त बुकिंग एजेण्ट को 5 लाख रू0 तक मासिक टिकिट बिक्री पर 2 प्रतिशत, 5 से अधिक राशि पर 2.5 प्रतिशत कमीशन देय होगा। तथा पृथक से प्रोत्साहन राशि देय नहीं होगी। उल्लेखनीय है कि पूर्व में बुकिंग ऐजेण्ट योजना के तहत् बुकिंग ऐजेण्ट को 2 लाख रू0 से अधिक राशि पर 2 प्रतिशत प्रोत्साहन राशि राजस्थान रोडवेज द्वारा दी जा रही थी।
ताजा खबरों के लिए लोकप्रिय समाचारपत्र 'राजस्थान मीडिया' के फेसबुक पेज rajasthan media को लाइक करें,ट्विटर पर @rajasthan_media फॉलो करें,खबर rajasthanmedianews@gmail.com पर मेल करें।