Monday, July 13, 2020

हिण्डौन में बढ रहे कोरोना के मामले, जानिये इस तरह हो रही हैं लापरवाही

हिण्डौन सिटी। करौली जिले के हिण्डौन शहर में कोरोना महामारी के नए केस आए दिन सामने आते जा रहे हैं दूसरी तरफ शहर में सोशल डिस्टेसिंग नियमों का जमकर उल्लंघन हो रहा है और स्थानीय नगर परिषद व प्रशासन इस मामले में सख्ती नहीं बरत रहा है। 


गौरतलब है कि करौली जिले में पिछले कुछ दिनों से कोरोना केस लगातार सामने आ रहे हैं जिससे लोगों में भय व्याप्त है। हिण्डौन शहर में भी अलग अलग जगहों पर केस सामने आ रहे हैं। इधर शहर के चौबे पाडा में एक साथ अब तक 3 लोग संक्रमित हो चुके हैं जिसमें एक महिला, एक युवक व एक वृद्धा है। चौबे पाडा के लोगों ने बताया कि अभी तक इस इलाके में नगर परिषद व स्थानीय प्रशासन ने सेनीटाईजेशन नहीं करवाया है जिससे संक्रमण का खतरा बना हुआ है और लोगों में भय व्याप्त है। इस मामले में परेशान लोगों ने जिला प्रशासन के आला अधिकारियों को अवगत करवाया है।



हिण्डौन में लोग हुए लापरवाह, सोशल डिस्टेसिंग का उल्लंघन


शहर में लोग जमकर लापरवाही बरत रहे हैं और स्थानीय पुलिस प्रशासन भी इस मामले में विशेष ध्यान नहीं दे रहा है। बाजारों में ज्यादातर लोग बिना मास्क लगाएं व सोशल डिस्टेसिंग नियमों का उल्लंघन करते हुए आसानी से देखें जा सकते हैं। हालांकि प्रशासन की ओर से जुर्माना करने की कार्यवाही की जा रही है लेकिन इसके बावजूद लोगों की सेहत पर कोई खास असर नहीं पड रहा है और लोग इस तरह से बाजारों में निकल रहे हैं जैसे कि कोरोना पूरी तरह खत्म हो चुका है। शहर के जागरूक व गणमान्य लोगों ने जिला प्रशासन के आला अधिकारियों से इस मामले में विशेष ध्यान दिए जाने की मांग की है।


Featured Post

उदयपुर में आईयूआई पर एक दिवसीय वर्कशाॅप आयोजित

  70 से ज्यादा निःसंतानता रोग विषेशज्ञों ने लिया भाग निःसंतानता के इलाज की नई विधाओं पर हुई चर्चा उदयपुर । पेसिफिक मेडिकल काॅलेज एवं हाॅस्पि...