हिण्डौन सिटी। हिण्डौन शहर में आज रविवार सुबह करीब 6 बजे से बिजली आंख मिचोली खेेेल रही है जिससे सैकड़ों लोग परेशान हो रहे हैं। इधर इस मामले में विद्युत निगम के स्थानीय अधिकारी भी संतोषजनक जवाब नहीं दे पा रहे हैं कि बिजली की इस समस्या का कब समाधान होगा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर की कई कालोनी में आज सुबह 6 बजे से दोपहर 12 बजे तक बिजली गुल रही जिससे इस गर्मी के मौसम में लोग भारी परेशान हो रहे हैं। इधर बिजली की इस बार बार कटौती के बारे में जब हिण्डौन विद्युत निगम अधिकारियों से फोन पर बात की गई तो बताया गया कि जाट की सराय के पास विद्युत संबंधित कोई कार्य चल रहा है और जल्दी ही समस्या का समाधान कर बिजली आपूर्ति की जाएगी मगर आश्चर्य की बात यह है कि शाम तक इस समस्या का समाधान नहीं हुआ है और अब भी हर घंटे में बार बार बिजली गुल हो रही है जिससे लोगों में रोष व्याप्त है और निगम के आला अधिकारियों को इस मामले से अवगत कराया है।