Wednesday, July 22, 2020

इस सरकारी स्कूल की छात्राओं ने जिले में किया नाम रोशन

हिण्डौन सिटी। 12वीं कला वर्ग के परिणाम में उपखण्ड क्षेत्र के गाँव फाजिलाबाद के स्वर्गीय जयदेव पाठक राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की दो बेटियों ने बुलंदियों झण्डे गाड़ दिये है। पनबेड़ा गाँव के मजदूर रामफूल जाटव की होनहार पुत्री पूजा जाटव ने 93.40 प्रतिशत एवं लालाराम पुरा गाँव के किसान धनसिंह की पुत्री पूजा मीणा ने भी 93.40 प्रतिशत इसी प्रकार मीनू कुमारी मीना पुत्री हेमराज मीना ने 91.20 प्रतिशत अंक प्राप्त कर सरकारी विद्यालय एवं अपने क्षेत्र का गौरव बढ़ाया है।



प्रधानाचार्य एन जी राम मीणा ने बताया कि 12वीं कला वर्ग का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। कुल 97 परीक्षार्थियों में से 56 प्रथम श्रेणी में,40 द्वितीय श्रेणी में,01 तृतीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए। पूजा जाटव ने बताया कि वह कलेक्टर बनकर देश की सेवा करना चाहती है। इसी प्रकार पूजा मीणा में भी कलेक्टर बनकर देश को सेवा करना चाहती है। तीनों छात्राओं ने बताया कि वे 6 घण्टे नियमित व परीक्षा के दिनों में 10 घण्टे पढ़ती थी। विद्यालय के हिंदी साहित्य के व्याख्याता संतोष कुमार गुप्ता ने बताया कि विद्यालय के 15 विधार्थियों के 75 प्रतिशत से अधिक अंक आये है। पूजा जाटव 93.40 प्रतिशत ,पूजा मीणा 93.40, मीनू कुमारी मीना 91.20, उदयराम गुर्जर 86.00,चंचल मीना 83.20,दिव्या शर्मा 79.60, देवेन्द्र प्रजापत 79.60, अर्चना कुमारी मीना 79.20, नीतेश जांगिड 78.20, साक्षी शर्मा 78.00, निशा कुमारी 77.20,हेमन्त मीना 75.80, बबीता कुमारी 75.80, शिवकुमार तेवतिया 75.00 प्रतिशत अंक प्राप्त किये। सभी विद्यार्थियों ने अपनी उपलब्धि का श्रेय प्रधानाचार्य, सभी शिक्षकों से मिली प्रेरणा के साथ माता - पिता को दिया। समाजसेवी मदन मोहन भास्कर ने बताया कि स्थानीय विद्यालय की छात्राओं ने विषम परिस्थितियों,अथक गरीबी में पली बढ़ी होने के बावजूद भी वो कर दिखाया जो सब सुविधाएँ मिलने के बाद भी नहीं कर पाते है। भास्कर ने प्रसाशन से व भामाशाहों से अनुरोध किया है कि विद्यालय के सर्वांगीण विकास व इन बेटियों की आगे की पढ़ाई के लिए सहयोग जरूर करें एवं अपने बच्चों का दाखिला सरकारी विद्यालयों में कराये ।


Featured Post

उदयपुर में आईयूआई पर एक दिवसीय वर्कशाॅप आयोजित

  70 से ज्यादा निःसंतानता रोग विषेशज्ञों ने लिया भाग निःसंतानता के इलाज की नई विधाओं पर हुई चर्चा उदयपुर । पेसिफिक मेडिकल काॅलेज एवं हाॅस्पि...