करौली । जीवन ज्योति फाउंडेशन के सदस्यों ने रक्तदान कर संबंधित मरीजों को रक्त उपलब्ध कराने का पुनीत कार्य किया।जीवन ज्योति फाउंडेशन के मीडिया प्रभारी मदन मोहन भास्कर ने बताया कि करौली के राजकीय चिकित्सालय में भर्ती मरीज सुखदेव डागुर के लिए राजस्थान पुलिस में कार्यरत वरगमा निवासी विष्णु चौधरी ने रक्तदान कर रक्त उपलब्ध कराया।
इसी प्रकार मगन बाई निवासी चिनायटा को रामचन्द्र गोयल निवासी वजीरपुर ने रक्तदान कर रक्त उपलब्ध कराने का पुनीत कार्य किया। मरीजों के परिजनों ने जीवन ज्योति फाउंडेशन व रक्त दाता विष्णु चौधरी व रामचन्द्र गोयल का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर टीम के सदस्य हरेन्द्र डागुर, राजवीर डागुर,वेदप्रकाश गर्ग, राजस्थान पुलिस में कार्यरत राधामोहन, हरवीर आदि उपस्थित रहे।जीवन ज्योति फाउंडेशन के संचालक ओमप्रकाश डागुर ने बताया कि रक्तदाता विष्णु चौधरी व मोटिवेटर सुबह सिंह जाटव पुलिस विभाग में नौकरी करने के साथ साथ पिछले कई वर्षों से सामाजिक सेवा करके मानवता का परिचय दे रहे। पूरी टीम ने उक्त रक्तवीरों का आभार व्यक्त किया ।