Saturday, July 4, 2020

कलक्टर के तबादले पर रीको उद्यमियों एवं गणमान्य नागरिकों ने दी भावभीनी विदाई

करौलीजिला कलेक्टर डॉ मोहन लाल यादव का तबादला होने पर जिले के रीको उद्यमियों एवं गणमान्य नागरिकों द्वारा भावभीनी विदाई दी गई।



जिले के गायत्री स्टोन ग्रुप के उद्योगपति गोपाल शर्मा ने हस्तशिल्प निर्मित मूर्ति स्मृति चिन्ह कलेक्टर को भेंट की और कहा कि जिला कलक्टर ने जिले में अच्छा लोककल्याणकारी एवं संवेदनशील शासन दिया है।वे सभी वर्गों को साथ लेकर चले। सभी विभागों के मध्य समन्वय व सामंजस्य स्थापित कर जिले के विकास के पंख लगा दिए। 


उद्योग विभाग के महाप्रबंधक कमलेश मीना ने भी स्मृति चिन्ह भेंट कर जिला कलक्टर को उनके नेतृत्व, कुशल प्रशासक, अच्छे व्यवहार व्यक्तित्व की सहारना करते हुए विदाई दी। जिला कलक्टर ने जिले में बिताए दिनों को याद किया और कहा कि एक प्रशासक को निष्पक्ष सजग सक्रिय रहकर सभी वर्गों को साथ लेकर काम करना चाहिए। सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुंचाकर जिले के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर सकते हैं।


इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर सुदर्शन तोमर, अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक प्रकाश, जिला कोषाधिकारी भरतलाल मीना सहित विभागों के अधिकारी व जिला कलक्टर कार्यालय के कार्मिक उपस्थित रहे।


Featured Post

उदयपुर में आईयूआई पर एक दिवसीय वर्कशाॅप आयोजित

  70 से ज्यादा निःसंतानता रोग विषेशज्ञों ने लिया भाग निःसंतानता के इलाज की नई विधाओं पर हुई चर्चा उदयपुर । पेसिफिक मेडिकल काॅलेज एवं हाॅस्पि...