Thursday, July 23, 2020

कोल्ड स्टोरेज से माल गायब होने का मामला, इस्तगासे के जरिए रिपोर्ट कराई दर्ज

जयपुर। मुरलीपुरा थाना इलाके में एक महिला ने कोल्ड स्टोरेज फर्म के विरुद्ध माल खुर्द—बुर्द करने का एक मामला इस्तगासे के जरिये दर्ज करवाया है।


प्रताप नगर विस्तार निवासी वंदना जैन ने रिपोर्ट में बताया है कि बनीपार्क निवासी कृष्णमुरारी गुप्ता व अन्य से बातचीत हुई थी तो उन्होंने मुहाना मंडी में खुद का कोल्ड स्टोरेज बताया। उनकी बातों में आकर 2019 में चना छिलका के 8291 बैग रखवाए थे जिनका कुल वजन 2173.10 क्विंटल था। बाद में काफी माल निकालकर बेचान कर दिया। लेकिन वहां पर जनवरी 2020 के करीब 673 बैग बचे थे जिनकी अभी तक सुपुर्दगी नहीं की और कोल्ड स्टोर संचालकों से बातचीत करते हैं तो टालमटोली की। 


Featured Post

उदयपुर में आईयूआई पर एक दिवसीय वर्कशाॅप आयोजित

  70 से ज्यादा निःसंतानता रोग विषेशज्ञों ने लिया भाग निःसंतानता के इलाज की नई विधाओं पर हुई चर्चा उदयपुर । पेसिफिक मेडिकल काॅलेज एवं हाॅस्पि...