हिण्डौन सिटी। रीको औद्योगिक क्षेत्र में बुधवार को हिण्डौन नगर परिषद में मनोनीत पार्षद और रीको उद्योग मंडल के मीडिया प्रभारी एम इक़बाल बबलू और अंसार अहमद का उद्योग मंडल संरक्षक गोपाल शर्मा ने अपने प्रतिष्ठान गायत्री स्टोन पर साफा और माला पहना कर उनका स्वागत किया। इस अवसर पर करौली जिला उद्योग केंद्र के महा प्रबंधक कमलेश कुमार मीणा, रीको के क्षेत्रिय प्रबंधक महेश मीणा,रीको उद्योग मंडल अध्यक्ष शिवकुमार सिंहल, उद्यमी विनोद शर्मा, गिरवर शरण जोशी, सहित कई उद्यमी मौजूद थे।
इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगों ने दोनों पार्षदों के मनोनयन पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि रीको के एक साथ दो दो उद्यमियों के नगर परिषद में मनोनयन से रीको औद्योगिक क्षेत्र को भी कुछ विकास के कार्यों का लाभ मिल सकेगा। साथ ही शहर के विकास में भी मनोनीत पार्षद अपनी प्रभावी भूमिका निभाएंगे। दोनों पार्षदों एम इक़बाल और अंसार अहमद ने भी सभी उपस्थित लोगों को भरोसा दिलाया कि विकास के कार्यों में वह अपनी प्रभावी भूमिका निभाएंगे। दोनों पार्षदों ने अपने सम्मान के प्रति आभार भी प्रकट किया।