Wednesday, July 8, 2020

मनोनीत पार्षदों ने हिण्डौन नगर परिषद में ली शपथ

हिण्डौन सिटी।  नगर परिषद मेंं राज्य सरकार द्वारा मनोनीत पार्षदों का शपथ समारोह आयोजित हुआ और उप जिला कलेक्टर सुरेश यादव ने पांच में से चार सदस्यों को पद की शपथ दिलाई।


प्राप्त जानकारी के अनुसार चार पार्षदों एम इक़बाल बबलू, अंसार अहमद पठान, भरतसिंह जाटव, और कृष्णा कुमारी को एसडीएम ने शपथ दिलाई। पांचवें पार्षद कृष्ण कांत गोयल के शहर से बाहर होने के कारण वह शपथ नहीं ले सके। इस अवसर पर नगर परिषद कमिश्नर प्रेमराज मीणा भी मौजूद थे।



शपथ समारोह के बाद नगर परिषद के प्रांगण में नव मनोनीत पार्षदों के समर्थकों ने सभी को फूल मालाओं से लाद दिया। उनके समर्थकों ने मिठाई बांटी कर अपनी खुशी का इज़हार किया। इस अवसर पर सलीम खान, कदीर खां, इमरान सेफी, तौसीफ अहमद चुन्नु, कारी नईम ,फारुख खां साहब, बकील कुरेशी,आरिफ पठान, जब्बार खां,शाकिर खाँ,मनीष कुमार जाटव, धीरज नोनिया,उमेश जाटव, विशाल जाटव, रूप सिंह, साजन वाल्मीकि, सोहन सिंह फौजी सहित अनेकों लोग मौजूद थे।


Featured Post

उदयपुर में आईयूआई पर एक दिवसीय वर्कशाॅप आयोजित

  70 से ज्यादा निःसंतानता रोग विषेशज्ञों ने लिया भाग निःसंतानता के इलाज की नई विधाओं पर हुई चर्चा उदयपुर । पेसिफिक मेडिकल काॅलेज एवं हाॅस्पि...