Friday, July 10, 2020

पार्षद मनोनीत होने पर हिण्डौन विधायक का जताया आभार, हुआ स्वागत

हिण्डौन सिटी। नगर परिषद हिन्डौन में विधायक भरोसी लाल जाटव की अभिशंसा पर मनोनीत हुये पार्षद एम. इक़बाल बबलू और अंसार अहमद के लिए शहर के कछवाया पाड़ा चौक में आयोजित स्वागत समारोह में विधायक भरोसी लाल का आभार जताया गया और लोगों ने स्वागत किया।



सम्मान कार्यक्रम में विधायक भरोसी लाल के साथ कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश मामू, कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष ब्रजेश कुमार जाटव, कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष नरेश गुर्जर आदि मौजूद रहे जिनका माला व साफ़ा पहनाकर स्वागत किया गया।


एड-



समारोह को संबोधित करते हुए विधायक भरोसी लाल जाटव ने अपने स्वागत सम्मान के लिए आयोजकों को धन्यवाद देते हुए कहा कि जनहित के कार्यों एवं कार्यकर्ताओं के मान सम्मान के लिए वह दृढ़ संकल्पित हैं, और विकास कार्यों के लिए उनसे जो बन पड़ेगा यथासम्भव वो सभी कार्य करेंगे। कार्यक्रम में मदरसा रियाजुल उलूम के सदर मोहम्मद सलीम उलमा कॉन्सिल के कन्वीनर कारी नईंम ए पी सी आर के जिलाध्यक्ष एडवोकेट शाकिर मिर्जा कदीर खान शकील पठान आरीफ़ खान बांसवाड़ा,हाजी हमीद मनिहार हाजी जहूर अकाउंटेंट, अब्दुल लतीफ रोडवेज पूर्व पार्षद जल्लो मिस्त्री अमिनुर्हमांन ज़ेदी सत्तार मुंशी, फारुक पठान नावेद पठान तौसीफ़ अहमद (चुन्नु) रावुद्दीन कुरेशी बकील कुरेशी इमरान सेफी वाहिद राईन ,चांद मिस्त्री बब्बू मिस्त्री,मुबारक सेफी, खेराती खाँ, लईक खाँ वाहिद खाँ आदि समाज के कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।


 


Featured Post

उदयपुर में आईयूआई पर एक दिवसीय वर्कशाॅप आयोजित

  70 से ज्यादा निःसंतानता रोग विषेशज्ञों ने लिया भाग निःसंतानता के इलाज की नई विधाओं पर हुई चर्चा उदयपुर । पेसिफिक मेडिकल काॅलेज एवं हाॅस्पि...