ऊँटगाड़ी, साईकल और पैदल चलकर पहुँचे आप कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन में
सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए किया विरोध प्रदर्शन
जयपुर। आम आदमी पार्टी राजस्थान ने बुधवार को प्रदेश की राजधानी जयपुर सहित 26 जिला मुख्यालयों और अनेक विधानसभा केन्दों पर पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ प्रदर्शन किया और जनता को महंगाई की मार से बचाने के लिए तत्काल राहत देने की मांग की।
विरोध प्रदर्शन के दौरान प्रदेश सचिव देवेंद्र शास्त्री, प्रदेश कोषाध्यक्ष तरुण गोयल, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य दीपक मिश्रा, यूथ विंग प्रदेश संगठन सचिव अभिषेक जैन बिट्टू, शहर अध्यक्ष अमित शर्मा लियो, जयपुर शहर महिला अध्यक्ष चंद्रमुखी रेपसवाल सहित प्रदेश, संभाग, जिला, शहर और विधानसभा क्षेत्र कार्यकारिणी के वरिष्ठ पदाधिकारीयों और कार्यकर्ता ने सोशल डिस्टेंसिंग की पालना के साथ विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लिया।
प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य दीपक मिश्रा ने बताया कि प्रदेश के सभी जिला और शहर अध्यक्षों के नेतृत्व में पेट्रोल और डीजल पर लगातार बढ़ रहे दामो को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया। प्रदेश सचिव देवेंद्र शास्त्री के नेतृत्व में शुरुवात प्रातः 11 बजे चोमू हाउस, सी-स्किम स्थित पार्टी के प्रदेश कार्यालय पर सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता एकजुट हुए और सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखकर ऊँट गाड़ी और साईकल पर सवार होकर, हाथो में तख्तियां लहराकर चल रहे थे इस दौरान कुछ कार्यकर्ता पैदल चलकर हल्लाबोल प्रदर्शन करते हुए चल रहे थे।
प्रदेश सचिव देवेंद्र शास्त्री ने बताया कि कोरोना महामारी के दौरान जहां देशभर के लोगो की कमर काम-धंधों और बेरोजगारी से पहले ही कमर टूट चुकी है ऐसे अंतराष्ट्रीय स्तर पर पेट्रोल और डीजल के दाम घटने के बावजूद देश मे लगातार दामों को बढ़ाकर केंद्र सरकार देश की जनता के साथ विश्वासघात कर रही है।
शहर अध्यक्ष अमित शर्मा लियो ने बताया कि एक तरफ केंद्र सरकार पेट्रोल और डीजल के दाम लगातार बढ़ाकर देश के गरीब और मध्यम आयवर्गीय परिवारों का संतुलन बिगाड़ने का काम कर रही है
यूथ विंग प्रदेश संगठन सचिव अभिषेक जैन बिट्टू ने बताया कि आज देश मे कोरोना महामारी से सबसे ज़्यादा प्रभावित युवा वर्ग हुआ है जिसने इस संक्रमण के चलते अपने प्रत्येक हितों से समझौता किया है उसके बावजूद ना केंद्र सरकार ने युवाओं पर ध्यान दिया है और ना राज्य सरकार ने। प्रदर्शन के दौरान प्रदेश लीगल सेल उपाध्यक्ष आईजी कथूरिया, शहर महासचिव मुबारक अली, शहर लीगल सेल प्रभारी एडवोकेट अभिषेक सांघी, अरविंद अग्रवाल, कमल भार्गव, मृदुल जिंदल, संजय गोयल सहित प्रदेश व संभाग कार्यकारिणी के सदस्य, जयपुर जिला, जयपुर शहर कार्यकारिणी सहित जयपुर की 10 से अधिक विधानसभा क्षेत्रों के पदाधिकारी और कार्यकर्तागणों ने सीमित संख्या में भाग लिया।