Sunday, July 5, 2020

पेट्रोल, डीजल की बढती कीमत के विरोध में सांगानेर कांग्रेस ने दिया पहला वर्चुअल धरना

       -श्रीराम इंदौरिया की रिपोर्ट-


जयपुर। सांगानेर विधानसभा क्षेत्र में सांगानेर व मानसरोवर कांग्रेस ब्लॉक के संयुक्त तत्वावधान मेंं पेट्रोल-डीजल की बढती कीमत के विरोध में कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार के खिलाफ पहला वर्चुअल धरना दिया गया। इस धरने में फेसबुक के माध्यम से 20 हजार से ज्यादा लोग भी जुड़े।



इस धरने को कांग्रेस नेता पुष्पेंद्र भारद्वाज, सांगानेर ब्लॉक अध्यक्ष दिनेश व्यास व मानसरोवर ब्लॉक अध्यक्ष मनोज पाण्डेय ने सम्बोधित किया वहींं धरने का संचालन डाॅ. बुद्धि प्रकाश बैरवा ने किया। धरने में कांग्रेस कार्यकर्ता जय वशिष्ठ, शंकर बाजडोलिया, डाॅ.प्रदीप शर्मा व राजू यादव ने तकनीकी सहयोग दिया एवं धरने के पश्चात पांच सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल ने सांगानेर उपखण्ड़ अधिकारी को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन भी दिया।


Featured Post

उदयपुर में आईयूआई पर एक दिवसीय वर्कशाॅप आयोजित

  70 से ज्यादा निःसंतानता रोग विषेशज्ञों ने लिया भाग निःसंतानता के इलाज की नई विधाओं पर हुई चर्चा उदयपुर । पेसिफिक मेडिकल काॅलेज एवं हाॅस्पि...