जयपुर। राजस्थान सरकार की ओर से चलाए जा रहे कोरोना जागरूकता अभियान के तहत मुख्यमंत्री अशोक गहलोत तथा उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट के आव्हान पर राजस्थान प्रदेश महिला कांग्रेस की सचिव और प्रियदर्षिनी सोलर मिशन एंड वाटर सेविंग संस्था की अध्यक्ष शशि गुप्ता ने भी अपनी टीम के साथ लोगों को कोरोना से बचाव के प्रति जागरूक करने के लिए अभियान चला रखा है।
अभियान के तहत शशि गुप्ता और उनकी टीम जयपुर शहर के सभी विधानसभा क्षेत्रों में अलग-अलग स्थानों पर जाकर लोगोंं को कोरोना के बचाव के प्रति जागरूक करेंगी। इसी अभियान के तहत शशि गुप्ता ने विद्याधर नगर में सड़क किनारे फुटपाथ पर रहने वाली गरीब महिलाओं और बच्चों को मास्क और सैनेटाइजर बांटने के साथ ही समझाया कि किस तरह से कुछ सावधानियां बरतने से कोराना से खुद के साथ परिवार को भी बचाया जा सकता है। इस दौरान प्रदेष युवा कांग्रेस के महासचिव सुशील पारीक,जिला कांग्रेस के महासचिव मनोज गोयल भी मौजूद रहे। इस अभियान के तहत होर्डिंग्स,पोस्टर और पम्पलैट के जरिए प्रचार भी किया जा रहा है।
ताजा खबरों के लिए लोकप्रिय समाचारपत्र 'राजस्थान मीडिया' के फेसबुक पेज rajasthan media को लाइक करें,ट्विटर पर @rajasthan_media फॉलो करें,खबर rajasthanmedianews@gmail.com पर मेल करें।