जयपुर।परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा है कि रेलवे का निजीकरण करना देश की जनता के साथ धोखा है और केंद्र की भाजपा सरकार लगातार देश के कुछ बड़े उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए सरकार की जनकल्याणकारी सेवाओं को प्राइवेटाइज करके महंगा करने में लगी हुई है। रेलवे का निजीकरण जहां कुछ उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाएगा वहीं रेलवे की निजीकरण से देश के 130 करोड़ लोगों को महंगी रेल यात्रा करने पर मजबूर होना पड़ेगा।
खाचरियावास ने जारी प्रेस बयान में आगे कहा की ठीक यह उसी तरह होगा जिस तरह पेट्रोल-डीजल पर रोज एक्साइज ड्यूटी बढ़ाकर केंद्र सरकार अपना पल्ला झाड़ रही है और आम आदमी महंगाई के बोझ तले दब रहा है, उसी तरह रेलों का नियंत्रण निजी हाथों में जाने के बाद रेलवे के कर्मचारी, रेलवे के साथ जुड़े करोड़ों मजदूर, व्यापारी, कर्मचारी सभी दुखी हो जाएंगे। सभी बड़े उद्योगपति अपने स्तर पर अपने मुनाफे को देखते हुए रेलवे की नीतियां निर्धारित करेंगे।खाचरियावास ने कहा कि रेलवे का निजीकरण देश की जनता के साथ धोखा है। केंद्र सरकार को जनहित में रेलवे के निजीकरण को वापस लेना चाहिये।